Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मेरठ में कथित सपा नेता ने अफसरों को पीटा, महिला पर कार चढ़ाने का प्रयास
मेरठ में कथित सपा नेता ने अफसरों को पीटा, महिला पर कार चढ़ाने का प्रयास
लखनऊ : मेरठ में कल समाजवादी छात्रसभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों को पीटने के साथ ही महिला अधिकारी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने इनको हिरासत में लिया है।
मेरठ में सड़क पर बने शौचालय का टैंक हटवाने पहुंचे पीडब्ल्यूडी के कुछ अधिकारियों से समाजवादी छात्रसभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। इस दौरान महिला अवर अभियंता पर तो गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। सहायक अभियंता व दूसरे अवर अभियंता को गाड़ी से धकेल दिया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और थाने आ गई। अवर अभियंता तेजपाल सिंह ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मेरठ के सरधना के कालंद गांव में सड़क व नाली निर्माण का काम चल रहा है। रास्ते पर बना गांव के ही सुरेश का शौचालय का टैंक निर्माण कार्य के आड़े आ रहा था। डीएम ने ग्रामीणों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को टैंक हटवाने के आदेश दिया था। जिस पर सहायक अभियंता डीपी सिंह, जेई तेजपाल सिंह और महिला जेई सोनिया पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे।
इन सभी ने पुलिस की मौजूदगी में मजदूरों ने टैंक ध्वस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस वहां से चली गई। कुछ देर बाद ही छात्रसभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मयंक त्यागी गाड़ी में मोहित, अरनब व विक्रांत के साथ वहां पहुंचा। आरोप है इन लोगों ने अवर अभियंता सोनिया पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। सहायक अभियंता डीपी सिंह और अवर अभियंता तेजपाल सिंह को गाड़ी में धकेल कर अपहरण करने की कोशिश की गई। दोनों के साथ जमकर मारपीट भी की गई। इसके बाद वहां पथराव भी हुआ।
आरोपियों ने सपा के विधानसभा प्रत्याशी अतुल प्रधान का नाम लेकर अधिकारियों पर रौब गालिब करने का प्रयास भी किया।
Next Story