Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम फेस पर बोले राजनाथ- यूपी में बीजेपी के पास नेताओं की कमी नहीं

यूनियन होम मिनिस्टर और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने इशारो ही इशारो में साफ़ किया कि वे अभी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पास नेताओं की कमी नहीं है और समय आने पर मुख्यमंत्री कैंडिडेट की घोषणा हो जाएगी.

दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे राजनाथ सिंह से जब इस बाबत पूछा गया कि क्या वे बीजेपी के सीएम फेस हैं, तो उन्होंने कहा कि यूपी में नताओं की कोई कमी नहीं है.

यूपी में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत

इस बीच राजनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से अगली सरकार बनाएगी. “केंद्र की मोदी सरकार के परफॉरमेंस को देखते हुए अब लोगों को लग रहा है कि प्रदेश में भी बीजेपी की नेतृत्व वाली पूर्ण बहुमत की सरकार बननी चाहिए.”

गौरतलब है कि गुरुवार से मीडिया में अटकलों का दौर जारी है कि बीजेपी राजनाथ सिंह को यूपी में सीएम फेस बना सकती है. इस खबर के आने के बाद बीजेपी में ही बवाल मच गया. पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने राजनाथ की उम्मीदवारी पर ही सवाल खड़े कर दिए.
Next Story
Share it