Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा बसपा, अपना दल, के विधायकों ने किया क्रॉस वोटिंग, बीजेपी को दिया वोट
सपा बसपा, अपना दल, के विधायकों ने किया क्रॉस वोटिंग, बीजेपी को दिया वोट
उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के दौरान जमकर क्रॉस वोटिंग हो रही दो विरोधी दलों के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर सभी को चौंका दिया हैै.
सपा के तीन विधायकों गुड्डू पंडित, मुकेश शर्मा और कादीपुर से विधायक रामप्रसाद चौधरी ने क्रॉस वोटिंग की है. दोनों गुड्डू और मुकेश बीजेपी के संगीत सोम के साथ गुरुवार को वोट डालने पहुंचे. हालांकि अभी दोनों बागी विधायकों ने खुलकर यह नहीं बताया कि किसे वोट दिया. संकेत यही हैं कि दोनों ने संगीत सोम के साथ मिलकर बीजेपी को वोट दिया.
वोट डालने के बाद गुड्डू पंडित ने मीडिया से कहा कि, “अपने जमीर को वोट दिया. क्या अगर कोई हमारे सर पर आघात करेगा तो मेरे हाथ नहीं उठेंगे. क्या हमारी बुद्धि हमरी रक्षा का प्रयास नहीं करेगी?”
बसपा, अपना दल का वोट भी बीजेपी को
इसके अलावा बसपा से निष्काषित राजेश त्रिपाठी भी क्रॉस वोटिंग करेंगे. उनका वोट भी बीजेपी को जा सकता है. इसके अलावा अपना दल के आरके वर्मा ने भी बीजेपी को वोट दिया वहीं, आरएलडी के सुदेश वर्मा ने भी क्रॉस वोटिंग की. हालांकि सुदेश वर्मा के वोट पर असमंजस है क्योंकि उन्होंने खुला वोट किया जो कि नियम विरुद्ध है. इस वजह से उनका वोट कैंसिल हो सकता है.
पीस पार्टी का कांग्रेस को समर्थन
बता दें द्वितीय वरीयता क्रम में कई विधायकों ने क्रास वोटिंग किया. इससे पहले पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने भी कहा कि विधानसभा में जमकर क्रॉस वोटिंग हो रही. हालांकि डॉ अय्यूब ने यह साफ़ कर दिया की उनकी पार्टी ने कांग्रेस को वोट देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा दोनों ही साम्प्रदायिक हैं.
बीजेपी के पक्ष में हो रही क्रॉस वोटिंग
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने जबरदस्त फील्डिंग की है. जितनी भी क्रॉस वोटिंग हो रही है, वह सभी बीजेपी के पक्ष में जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी पर हॉर्सट्रेडिंग का भी आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने सत्ता पक्ष से लेकर अन्य पार्टियों को अपने पक्ष में करने के लिए खरीद-फरोख्त का सहारा लिया है. हालांकि बीजेपी के सुरेश खन्ना ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि अपने मन की बात सुनकर वोट डालें.
सपा को तगड़ा झटका, खुलकर हुई बगावत
क्रॉस वोटिंग की वजह से सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. आज के चुनाव से पहले पार्टी ने व्हिप जारी करते हुए विधायकों को एकजुट करने की कोशिश भी की थी. लेकिन जिस तरह से क्रॉस वोटिंग हो रही है और उसके दो विधायकों ने खुलेआम पार्टी लाइन से हटकर वोट दिया है उससे पार्टी की चिंताएं जरुर बढ़ गई हैं. कहा जा रहा है कि इन दो के अलावा अन्य कई भी क्रॉस वोटिंग कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में इस तरह की बगावत समाजवादी पार्टी की मुश्किलें निश्चित तौर पर बढ़ा देगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त 13 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. इन सीटों के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी की तरफ से एक अतिरिक्त प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को मैदान में उतार दिये जाने की वजह से चुनाव कराया जा रहा है. वोटों की काउंटिंग शाम 5 बजे से होगी.
बता दें राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने आठ, बसपा ने तीन भाजपा ने दो और कांग्रेस ने एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
सपा के तीन विधायकों गुड्डू पंडित, मुकेश शर्मा और कादीपुर से विधायक रामप्रसाद चौधरी ने क्रॉस वोटिंग की है. दोनों गुड्डू और मुकेश बीजेपी के संगीत सोम के साथ गुरुवार को वोट डालने पहुंचे. हालांकि अभी दोनों बागी विधायकों ने खुलकर यह नहीं बताया कि किसे वोट दिया. संकेत यही हैं कि दोनों ने संगीत सोम के साथ मिलकर बीजेपी को वोट दिया.
वोट डालने के बाद गुड्डू पंडित ने मीडिया से कहा कि, “अपने जमीर को वोट दिया. क्या अगर कोई हमारे सर पर आघात करेगा तो मेरे हाथ नहीं उठेंगे. क्या हमारी बुद्धि हमरी रक्षा का प्रयास नहीं करेगी?”
बसपा, अपना दल का वोट भी बीजेपी को
इसके अलावा बसपा से निष्काषित राजेश त्रिपाठी भी क्रॉस वोटिंग करेंगे. उनका वोट भी बीजेपी को जा सकता है. इसके अलावा अपना दल के आरके वर्मा ने भी बीजेपी को वोट दिया वहीं, आरएलडी के सुदेश वर्मा ने भी क्रॉस वोटिंग की. हालांकि सुदेश वर्मा के वोट पर असमंजस है क्योंकि उन्होंने खुला वोट किया जो कि नियम विरुद्ध है. इस वजह से उनका वोट कैंसिल हो सकता है.
पीस पार्टी का कांग्रेस को समर्थन
बता दें द्वितीय वरीयता क्रम में कई विधायकों ने क्रास वोटिंग किया. इससे पहले पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने भी कहा कि विधानसभा में जमकर क्रॉस वोटिंग हो रही. हालांकि डॉ अय्यूब ने यह साफ़ कर दिया की उनकी पार्टी ने कांग्रेस को वोट देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा दोनों ही साम्प्रदायिक हैं.
बीजेपी के पक्ष में हो रही क्रॉस वोटिंग
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने जबरदस्त फील्डिंग की है. जितनी भी क्रॉस वोटिंग हो रही है, वह सभी बीजेपी के पक्ष में जा रहे हैं. हालांकि बीजेपी पर हॉर्सट्रेडिंग का भी आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी ने सत्ता पक्ष से लेकर अन्य पार्टियों को अपने पक्ष में करने के लिए खरीद-फरोख्त का सहारा लिया है. हालांकि बीजेपी के सुरेश खन्ना ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि अपने मन की बात सुनकर वोट डालें.
सपा को तगड़ा झटका, खुलकर हुई बगावत
क्रॉस वोटिंग की वजह से सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है. आज के चुनाव से पहले पार्टी ने व्हिप जारी करते हुए विधायकों को एकजुट करने की कोशिश भी की थी. लेकिन जिस तरह से क्रॉस वोटिंग हो रही है और उसके दो विधायकों ने खुलेआम पार्टी लाइन से हटकर वोट दिया है उससे पार्टी की चिंताएं जरुर बढ़ गई हैं. कहा जा रहा है कि इन दो के अलावा अन्य कई भी क्रॉस वोटिंग कर रहे हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में इस तरह की बगावत समाजवादी पार्टी की मुश्किलें निश्चित तौर पर बढ़ा देगी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त 13 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. इन सीटों के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी की तरफ से एक अतिरिक्त प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को मैदान में उतार दिये जाने की वजह से चुनाव कराया जा रहा है. वोटों की काउंटिंग शाम 5 बजे से होगी.
बता दें राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने आठ, बसपा ने तीन भाजपा ने दो और कांग्रेस ने एक उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.
Next Story