Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश सरकार का फैसला, शहीद मुकुल की पत्नी होंगी राजपत्रित अधिकारी

लखनऊ : मथुरा के जवाहर बाग में शहीद हुए एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी को सरकार राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्त करने का निर्णय किया है। उन्हें विशेष कार्याधिकारी (कल्याण) बनाया जाएगा। सरकार ने यह फैसला कैबिनेट बाई सकरुलेशन किया। शहीद हुए किसी अफसर की पत्नी को पहली बार राजपत्रित अधिकारी बनाने का फैसला किया गया है।


कैबिनेट बाई सकरुलेशन अर्चना द्विवेदी को राजपत्रित अधिकारी बनाने के फैसले की जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को दी। उल्लेखनीय है कि द्विवेदी की पत्नी को 5400 ग्रेड पे वेतनमान में डीएसपी के समकक्ष तैनाती पर सहमति बन चुकी है। शहीद थानाध्यक्ष संतोष कुमार के परिवार की ओर से अभी आवेदन नहीं आया। उनके परिवार से आवेदन मिलते ही सरकार उनके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर देगी।

Next Story
Share it