Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी में एमएलसी चुनाव आज, सेंध मारी की आशंका के मद्देनजर विधायकों पर कड़ा पहरा

यूपी की राजधानी लखनऊ में सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है. विधान परिषद चुनाव में चंद घंटे बचे हैं, वहीं सभी दलों के विधायक लखनऊ पहुंच गए हैं.

खासकर विधायकों पर कड़ा पहरा सभी दलों की ओर से लगाया गया है. अमर सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोट के दम पर विधायकों को खरीदा जा रहा है.

सपा और बसपा खेमे में खासी खलबली सी मच रही है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सपा विधायकों की बैठक और रोजा इफ्तार के अलावा भव्य डिनर की व्यवस्था की गई है. समाजवादी पार्टी में सेंधमारी की आशंका है.

सूत्रों की माने तो सपा के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते है. वहीं, आधा दर्जन विधायक बीजेपी के पक्ष में डाल सकते हैं, क्योंकि बीजेपी ने वोट के बदले टिकट देने का लालच दिया है.

सपा के प्रदेश कार्यालय में परिंदा भी पर नहीं मार सकने वाली व्यवस्था की गई है. पार्टी कार्यालय में आम कार्यकर्ताओं के अलावा मीडिया का भी प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. यहां प्रवेश विधायक और विधान परिषद सदस्यों के अलावा कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों को ही है.

बताया जाता है कि पार्टी कार्यालय में लगातार शिवपाल सिंह यादव जमे हुए हैं. पार्टी कार्यालय में राज्य सभा प्रत्याशी अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा भी पहुंचे हैं.

कांग्रेस ने भी डिनर पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें राज्यसभा प्रत्याशी कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद यूपी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, अजय राय, पंकज मलिक, पीएल पुनिया शामिल हुए.
Next Story
Share it