Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भागवताचार्य स्वामी इंद्रदेव जी महाराज को हरिद्वार में महामंडलेश्वर बनाये जाने पर अकोस में हर्ष
भागवताचार्य स्वामी इंद्रदेव जी महाराज को हरिद्वार में महामंडलेश्वर बनाये जाने पर अकोस में हर्ष
अकोस समाचार। बलदेव क्षेत्र के गांव नगला संजा के रहने बाले भगवताचार्य स्वामी इंद्रदेव महाराज उर्फ स्वामी इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती को हरिद्वार में निरंजनी अखाडे का महामंडलेश्वर बनाये जाने पर अकोस में हर्ष की लहर व्याप्त है।
विगत 6 जून सोमवार को हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में आयोजित पटटाभिषेक समारोह में योग गुरू बाबा रामदेव, अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गिरि महाराज, सचिव रविंद्र पुरी महाराज,श्रीकालीपीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रहमचारी,आनंद अखाडे के महामंडलेश्वर बालकानंद गिरि,महंत भैरव गिरि,महानिर्वाणी अखाडे के सचिव रविंद्र पुरी,बडा अखाडा उदासीन के कोठारी महंत मोहनदास निर्मल,आवाहन अखाडे के षिवषंकर गिरि,निर्मल अखाडे के महंत खेमसिंह,सुर्दशन आश्रम के महंत रघुवीरदास,भारतमाता मंदिर के महंत ललितानंद गिरि,गीताआश्रम के महंत धर्मानंददास,भाजपा सांसद साध्वी डा0 प्राची आदि धर्माधिकारियों एवं संतो ंके सानिध्य में निरंजनी अखाडे के पंचपरमेश्वर और श्रीमहंतों ने उन्हैं तिलक चादर ओढाकर पटटाभिषेक कर महामंडलेश्वर के पद की उपाधि प्रदान की।
मूलरूप से अकोस के रहने बाले श्री इंद्रदेव जी उर्फ स्वामी इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती महाराज इन दिनों महारास्ट्र के जलगांव जिले में आश्रम में रहकर धर्मप्रचार के कार्य में लगे हंै। सरल हृदय श्री इंद्रदेव जी को इससे पूर्व नासिक कुम्भ के दौरान संतो की धर्म संसद द्वारा यज्ञपीठाधीश्वर,विद्यावाचस्पति,धर्मसम्राट आदि कई उपाधियों से नबाजा जा चुका है।
इससे उनके पैत्रक गांव नगला संजा एवं आस पास के गांवों में खुशी की लहर दौड गयी है। क्षेत्र के गुलाव सिंह आर्य,विजेन्द्र सिंह आर्य,रामखिलाडी सरपंच,कारेलाल महाशय,ओमबीर प्रधान,गीतम सिंह,डा0 धारा सिंह,ओमप्रकाश,खजान सिंह,सुरेन्द्र सारस्वत,नागेन्द्र सारस्वत,गोधन सिंह,सालिगराम,गजेन्द्र परिहार, सुरेश जैन,मदनलाल,पं0संतकुमार,,बनबारीलाल,करूआ सिंह,बिजन्दर छौंकर, बाबूलाल,सीयासोनी,शिवशंकर शर्मा,जयपाल सिंह,हरमोहन आदि ने हर्ष जताया है।
फोटो-हरिद्वार के संत सम्मेलन में भागवताचार्य श्री इंद्रदेव को निरंजनी अखाडे के महामंडलेश्वर की पदवी से नबाजते संतजन
Next Story