कांग्रेस के चार पीस पार्टी के तीन विधायकों को लेकर संशय
लखनऊ : राज्यसभा व विधान परिषद चुनाव में समर्थन देने को लेकर पीस पार्टी की रार फिर उजागर हो गयी। समाजवादी पार्टी ने पीस पार्टी के चार विधायकों में से तीन का समर्थन मिलने का दावा किया वहीं अध्यक्ष डॉ. अय्यूब किसी को समर्थन देने से इनकार कर रहे हैं।
सिंचाई मंत्री व प्रभारी शिवपाल यादव की अध्यक्षता में गठित कोर कमेटी की बैठक में पीस पार्टी के तीन विधायक भी शामिल हुए। विधायक अनीसुर्रहमान व कमाल युसूफ मलिक को सपा टिकट भी दे चुकी है, तीसरे विधायक अखिलेश सिंह ने बुधवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। सपा महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप का दावा है कि पीस पार्टी के समर्थन से पार्टी के प्रत्याशियों को ताकत मिलेगी।
उधर, समर्थन के सवाल पर पीस पार्टी के अध्यक्ष डा. अय्यूब का कहना है कि अभी तक उन्होंने किसी को समर्थन देने का फैसला नहीं किया है। समर्थन को लेकर पीस पार्टी में मची रार से पूर्व भी राज्यसभा की निर्दल प्रीती महापात्र का प्रस्तावक बनने के मुद्दे पर भी डा.अय्यूब की काफी किरकिरी हो चुकी है।
बता दें कि डा.अय्यूब ने प्रीती के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर करने के बाद खुद को नामांकन से अलग घोषित किया था।
कांग्रेस के रात्रि भोज में चार विधायकों नदीम जावेद, माधुरी वर्मा, अजय राय व कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की गैरहाजिरी चर्चा का विषय रही। रात्रि साढ़े दस बजे तक चले भोज में राज्यसभा उम्मीदवार कपिल सिब्बल और विधानपरिषद के प्रत्याशी दीपक सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री, प्रभारी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, सांसद प्रमोद तिवारी, राजबब्बर, पीएन पुनिया व नसीब पठान के अलावा सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा भी मौजूद थे। दल नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि केवल एक विधायक को छोड़कर सभी गुरुवार को शाम तक लखनऊ में होंगे और एकजुटता से कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताएंगे।
सिंचाई मंत्री व प्रभारी शिवपाल यादव की अध्यक्षता में गठित कोर कमेटी की बैठक में पीस पार्टी के तीन विधायक भी शामिल हुए। विधायक अनीसुर्रहमान व कमाल युसूफ मलिक को सपा टिकट भी दे चुकी है, तीसरे विधायक अखिलेश सिंह ने बुधवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। सपा महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप का दावा है कि पीस पार्टी के समर्थन से पार्टी के प्रत्याशियों को ताकत मिलेगी।
उधर, समर्थन के सवाल पर पीस पार्टी के अध्यक्ष डा. अय्यूब का कहना है कि अभी तक उन्होंने किसी को समर्थन देने का फैसला नहीं किया है। समर्थन को लेकर पीस पार्टी में मची रार से पूर्व भी राज्यसभा की निर्दल प्रीती महापात्र का प्रस्तावक बनने के मुद्दे पर भी डा.अय्यूब की काफी किरकिरी हो चुकी है।
बता दें कि डा.अय्यूब ने प्रीती के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर करने के बाद खुद को नामांकन से अलग घोषित किया था।
कांग्रेस के रात्रि भोज में चार विधायकों नदीम जावेद, माधुरी वर्मा, अजय राय व कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की गैरहाजिरी चर्चा का विषय रही। रात्रि साढ़े दस बजे तक चले भोज में राज्यसभा उम्मीदवार कपिल सिब्बल और विधानपरिषद के प्रत्याशी दीपक सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री, प्रभारी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, सांसद प्रमोद तिवारी, राजबब्बर, पीएन पुनिया व नसीब पठान के अलावा सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा भी मौजूद थे। दल नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि केवल एक विधायक को छोड़कर सभी गुरुवार को शाम तक लखनऊ में होंगे और एकजुटता से कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताएंगे।
Next Story