Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिकायत के लिए एक ईमेल जारी , अवैध कब्जे के खिलाफ ऑनलाइन लड़ाई का आगाज,

लखनऊ : समाजवादी सरकार को घेरने के लिए भाजपा ने जंग छेड़ दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को प्रदेश सरकार पर गुंडों का शह देने का आरोप लगाकर अवैध कब्जे के खिलाफ लड़ाई का आगाज कर गए और बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सरकारी और निजी जमीनों पर गुंडों के कब्जों की शिकायत के लिए एक ईमेल जारी कर दिया।

भाजपा ऑनलाइन शिकायतें सुनकर उस पर अदालत और अफसरों से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगी।1भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मथुरा की घटना पर सरकार को संवेदनहीन करार देते हुए यह कहा था कि सपा के संरक्षण में गुंडे सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। इनसे लड़ने के लिए भाजपा ईमेल एड्रेस देगी। 1प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इसके अनुपालन में ईमेल-Email ID '[email protected]' जारी करते हुए कहा कि इस पर सरकारी, प्राइवेट जमीनों और मकानों पर अवैध और जबरिया कब्जे की शिकायत कोई भी व्यक्ति कर सकता है। भाजपा कार्यकर्ता इन शिकायतों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और आवश्यकता पड़ने पर न्यायिक अधिकारियों से कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रयास करेंगे।
Next Story
Share it