Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > शिवपाल समर्थकों ने होर्डिंग के जरिए आरोपों का जवाब दिया, 'सांप्रदायिकता पर करो प्रहार, शिवपाल यादव बारंबार
शिवपाल समर्थकों ने होर्डिंग के जरिए आरोपों का जवाब दिया, 'सांप्रदायिकता पर करो प्रहार, शिवपाल यादव बारंबार
लखनऊ : मथुरा के आपरेशन जवाहरबाग को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला आज सफाई देने के अंदाज में होर्डिंग का रूप लेकर सड़कों पर आया। इसमें शिवपाल यादव समर्थकों ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होर्डिंग के जरिये भाजपा के आरोपों को राजनीतिक साजिश ठहराया है।
दरअसल इस मसले पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केशव मौर्या ने मंत्री शिवपाल यादव पर आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है। अब लखनऊ के प्रमुख चौराहों पर बड़ी होर्डिंग के जरिये आरोपों के पीछे साजिश को उजागर करने का प्रयास किया गया है।
मुख्यमंत्री आवास के करीब राजीव चौक पर लगी होर्डिंग में लिखा गया है
-'सांप्रदायिकता पर करो प्रहार, शिवपाल यादव बारंबार।- कहा गया कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर शिवपाल यादव सांप्रदायिकता विरोधी शक्तियों को एक मंच पर गोलबंद करने का प्रयास कर रहे थे, उससे भाजपा में बेचैनी है।
सपा चिंतनसभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र कहते हैं कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के समय जनता से जितने वादे किये थे, उसमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है। समाजवादी पार्टी की ओर से शिवपाल जगह-जगह यह सच्चाई जनता को बता रहे हैं और सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ निरपेक्ष ताकतों को एक जुट करने के प्रयास कर रहे हैं। इसी बौखलाहट में भाजपा ने उन पर इल्जाम लगाया है। सब अब जनता को इसकी सच्चाई बता रही है।
Next Story