Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जय चौबे का पलटवार आर्थिक लाभ लेने का आरोप मड़ा





खलीलाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता दिग्विजय नारायण 'जय चौबे' ने पत्रकार अजय श्रीवास्तव के आरोप को पूरी तरह फर्जी करार देते हुए कहा कि अजय अपने नए बन रहे मकान के नाम पर पैसा मांग रहे थे और मेरे द्वारा मनमाफिक पैसा ना देने पर लगातार सोशल मीडिया और अन्य स्थानों पर मेरे खिलाफ माहौल बना रहे थे।

इस एवज़ में वह खलीलाबाद विधानसभा के कुछ मेरे और भारतीय जनता पार्टी के विरोधियों से आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर रहे थे, जो जिले में मेरी बढ़ती लोकप्रियता और सक्रियता से घबड़ाये हुए हैं। उज्जवला योजना के तहत हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में मैंने महज इतना ही पूछ लिया कि आप क्यों मेरे खिलाफ लगातार अफ़वाह फैलाते हैं, एक पत्रकार के लिए यह सब अनुचित है। लेकिन, निजी स्वार्थ और विरोधियों के बहकावे में आकर लगाया गया आरोप पूरी तरह निंदनीय और मेरी छवि ख़राब करने का षणयन्त्र मात्र है।
Next Story
Share it