Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राम मंदिर के लिए , बीजेपी MLA ने लिखा पीएम मोदी को खून से पत्र

झांसी में हनुमान सेना ने राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर लोगो ने खून से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. अभियान की शुरुआत के मौके पर भाजपा विधायक रवि शर्मा ने भी अपने खून से हस्ताक्षर किए.

हस्ताक्षर अभियान बुन्देलखण्ड के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा. अभियान के तहत 11 लाख लोगों के खून से हस्ताक्षर कराकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजा जायेगा.

हनुमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पित महाराज ने बताया कि साधु-संतो और रामभक्तों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा. वहीं भाजपा पर इस बात का दवाब बनाया जायेगा कि वह 2017 के विधान सभा चुनाव से पूर्व अयोध्या में मंदिर निर्माण कराए.

अभियान में शामिल हुए भाजपा विधायक रवि शर्मा ने कहा कि हिन्दू धर्म की आस्था के केंद्रों को निशाना न बनाया जाए. देश का हिन्दू समाज यह चाहता है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो.
Next Story
Share it