Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज सपा के डिनर मेन्यू में दिखेंगे 'राज्यसभा के वोट' मेजबान होंगे खुद नेताजी

लखनऊ : राज्यसभा चुनावों के लिए अब सपा विधायकों के साथ बैठकर रणनीति बनाएगी। समाजवादी पार्टी ने बुधवार की शाम को पार्टी मुख्यालय में विधायकों को डिनर पर बुलाया है। इस डिनर में तय होगा कि कैसे अपने सभी प्रत्याशियों को जिताया जाए। प्रत्याशियों के लिए कुछ और वोट भी जुटाने हैं, वह वोट कहां से आएंगे, इस पर बात होगी। बैठक में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ सीएम अखिलेश यादव, यूपी प्रभारी शिवपाल यादव भी मौजूद रहेंगे।

डिनर के साथ इफ्तार भी : पार्टी मुख्यालय में विधायकों के लिए डिनर के साथ रोजेदार विधायकों के लिए इफ्तार का भी इंतजाम होगा। इसकी पूरी तैयारी की गई है। विधायकों से सोमवार को ही कह दिया गया था कि वे लखनऊ आ जाएं। ज्यादातर विधायक लखनऊ आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि बुधवार को पहुंचने वाले विधायकों की संख्या ही चुनाव का भविष्य तय करेगी। सपा की नजर इस पर रहेगी कि कौन सा विधायक मौजूद है/

अपने कहीं न जाएं, दूसरे भी आ जाएं: सपा की कोशिश है कि राज्यसभा के सभी सात और एमएलसी के आठ प्रत्याशियों को जिता लिया जाए। इसके लिए जरूरी है कि अपने विधायक किसी और प्रत्याशी के पक्ष में वोट न करें और दूसरे प्रत्याशी भी पक्ष में आ जाएं। चूंकि एक राज्यसभा प्रत्याशी को जिताने के लिए 34 मतों की जरूरत पड़ती है, इस वजह से सपा को अपने राज्यसभा के सात प्रत्याशियों को जिताने के लिए 238 मतों की जरूरत है। उसके पास विधायकों की संख्या केवल 229 ही है। ऐसे में पार्टी को नौ और मत जुटाने होंगे। सपा को यह भी आशंका है कि कहीं उसके विधायक किसी और दल के प्रत्याशी या बीजेपी समर्थित प्रीति महापात्रा के पक्ष में न चले जाएं। यही संकट एमएलसी चुनाव में भी है।

निर्दलीयों से भी बढ़ा रहे संपर्क: सपा ने सरकार को समर्थन कर रहे निर्दलीय प्रत्याशियों से भी संपर्क बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव मंत्री राजा भैया के घर गए थे। इसके अलावा आईएमसी, पीस पार्टी, कौमी एकता दल के विधायकों से भी संपर्क साधा जा रहा है। कुछ विधायक आरएलडी से भी समर्थन दे दें, उसकी भी कोशिश हो रही है।

बीएसपी-बीजेपी ने भी बुलाई बैठक : चुनावों की रणनीति तय करने के लिए बीएसपी और बीजेपी ने भी गुरुवार को बैठक बुलायी है। इसमें सभी विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Next Story
Share it