Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मंत्री जी, अपने लड़कों को आप समझा दीजिए, वरना मैं दो मिनट में सुधार दूंगा

लखनऊ : लाल बत्ती और काली फिल्म रुतबा बढ़ाने के लिए कम लगी तो मंत्री के गुर्गों ने गाड़ी पर दो हूटर भी लगा लिए। राजधानी में बेधड़क फर्राटा भरते रहे। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के लपेटे में आए तो उनकी एक न चली। इतना ही नहीं मंत्री की सिफारिश पर भी बात नहीं बनी और उनके गुर्गों को जुर्माना भी भरना पड़ा। मंत्री जी ने ट्रैफिक के पुलिसकर्मियों को फोन पर अर्दब में लेने की कोशिश की तो एएसपी ट्रैफिक ने दो टूक समझा दिया। एएसपी ने कहा कि मंत्री जी, अपने लड़कों को आप समझा दीजिए, वरना मैं दो मिनट में सुधार दूंगा।

एएसपी ने फटकार लगाई और हूटर उतरवाकर जुर्माना भी वसूला

एसएसपी के निर्देश पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों के खिलाफ अभियान के शुरुआत के पहले दिन हजरतगंज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग कराई। एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन के नेतृत्व में शाम 5 बजे ट्रैफिक कर्मियों ने हजरतगंज चौराहे पर घेराबंदी कर हूटर, बत्ती वाली गाड़ियों को रोकना शुरू किया। तभी अशोक मार्ग की तरफ से लाल बत्ती लगी बनारस के नंबर की स्कॉर्पियो पहुंची। इशारा करने पर गाड़ी तो रुक गई, लेकिन उसमें से उतरते ही मंत्री के गुर्गों ने बवाल मचा दिया। एक मंत्री की गाड़ी बताकर पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। मातहतों के साथ बदसलूकी होती देख एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन भी पहुंचे और कार सवारों को फटकार लगाई। इस पर एक युवक ने मंत्री को फोन लगा कर एएसपी को पकड़ा दिया। पहले तो मंत्री ने भी एएसपी को अर्दब में लेने की कोशिश की, लेकिन अफसर का तेवर देख उनके सुर बदल गए। लड़कों से हुई गलती की माफी मांगने लगे। एएसपी ने भी खरी खोटी सुनते हुए कहा, मंत्री जी दो मिनट में सुधार दूंगा लड़कों को। अधिकारी का इशारा पाते ही ट्रैफिक कर्मियों ने गाड़ी से हूटर, बत्ती सब उतार लिया और 1100 रुपये जुर्माना भी वसूल किया।

सरकारी गाड़ियां बन  रहीं मुसीबत एएसपी का कहना है की प्रेशर हॉर्न  की तरह ही हूटर भी प्रदूषण फैला रहा है। हूटर के बेजा इस्तेमाल से समस्या और बढ़ रही है। इस पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी जिम्मेदार विभागों को पत्र भेज जा चुका है। मंगलवार को चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने 60 गाड़ियों के चालान भी किए।

मंत्री का करीबी बताकर युवकों ने रौब गांठने का किया था प्रयास, ट्रैफिक पुलिस ने प्रेशर हॉर्न के खिलाफ चलाया अभियान
Next Story
Share it