Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

र‌िटायर्ड जज इम्त‌ियाज करेंगे मथुराकांड की जांच

मथुरा के जवाहारबाग कांड की अब न्यायिक जांच होगी। अख‌िलेश सरकार ने ये जांच हाईकोर्ट के जज इ‌म्तियाज मुर्तजा को सौप दी है। सबसे पहले जांच आगरा के कम‌िश्नर को सौंपी गई थी इसके बाद अलीगढ़ के कम‌िश्नर को जांच सौंपकर 10 दिन में इसे पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। मंगलवार को इस मामले की जांच हाईकोर्ट के र‌िटायर्ड जज को जांच सौंपी गई है। मुर्तजा  को दो महीने में जांच पूरी कर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपनी होगी।

अलीगढ़ के कमिश्नर की जांच तत्काल प्रभाव से रोककर हाईकोर्ट के जज इम्तियाज मुर्तजा को सौंप दी गई। बता दें कि मथुरा में हुई हिंसा के बाद अखिलेश सरकार पर जांच में लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। वहीं सरकार सीबीआई जांच का विरोध कर रही है। इसको लेकर सपा सरकार विप‌क्षियों के निशाने पर है।

बीजेपी ने सवाल उठाया था कि यूपी सरकार ने 300 लोगों को इतना बड़ा प्लॉट दे दिया बगल में ही पुलिस लाइन है, सरकार के संरक्षण के बिना ऐसा नहीं हो सकता।
Next Story
Share it