Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

US में मोदी बोले- कोणार्क मंदिर में हैं स्कर्ट में गर्ल की मूर्तियां, यूजर्स बोले- #UdtaPM

नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। एक कल्चरल प्रोग्राम में वे शामिल हुए। इस दौरान पुरानी मूर्तियों और इंडियन आर्ट्स की तारीफ करते हुए उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खूब मजाक उड़ा रहे हैं। पीएम के धुआंधार विदेश दौरे की भी खिल्लियां उड़ रही हैं।

इंडिया में हैशटैग #UdtaPM ट्विटर के टॉप ट्रेंड में है।

मोदी ने मंदिर की तारीफ में ये कहा...



-मोदी ने कहा, ''जब हम इन मूर्तियों को देखते हैं तो लगता है कि हमारे पूर्वज साइंस और आर्ट में कितने मास्टर थे।''

- ''किसी मॉडर्न फैशनेबल गर्ल को स्कर्ट पहने और हाथ में पर्स लिए ये मूर्तियां 2000 साल पुरानी हैं।''

- ''कोणार्क के सूर्य मंदिर में कलाकारों ने मॉडर्न गर्ल की मूर्तियां बनाई हैं, जिनमें उन्हें स्कर्ट पहने और पर्स हाथ में लिए देखा जा सकता है। इसका मतलब है कि शायद ये चलन उस वक्त रहा होगा।''

- बता दें कि कोणार्क मंदिर को गंग वंश के राजाओं ने 13th सेंचुरी में बनवाया था।


सोशल मीडिया में आ रहे ये कमेंट्स


@imanshu- मोदीजी कोणार्क 1255 में बना था! आपके स्कर्ट वाले बयान से पता चला कि आपने विश्व भ्रमण करा लेकिन भारत दर्शन नहीं। #UdtaPm


@SatishPan2013- क्या बात है? मोदीजी के भाषण कौन लिखता है? ये तो #चतुररामलिंगम की तरह बोलते जा रहे हैं।

‏@MalayD- हम्म, इसका मतलब हुआ कि भारत में स्कर्ट पहनने वाली लड़कियां सेफ हैं, अगर वे पत्थर की मूर्तियां बन जाएं तो।

@meomiitd- हैरान हूं मैं आपकी बातों को सुनकर! हमारे मोदीजी के लॉजिक का मुकाबला तो शायद बीरबल भी नहीं कर सकते थे।

@gdjasuja- लगता है साहेब अभी-अभी टाइम ट्रैवल कर लौटे हैं! कोई इनके स्क्रिप्ट राइटर को ले आओ मेरे पास।

Next Story
Share it