Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > इलाहाबाद में बवाल, पथराव में प्रशिक्षु आइपीएस सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल
इलाहाबाद में बवाल, पथराव में प्रशिक्षु आइपीएस सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल
लखनऊ : इलाहाबाद में झूंसी क्षेत्र में अंत्येष्टि जल्दी करने के लिए पुलिस के दबाव से लोग नाराज हो गये। इसके बाद बवाल में पथराव के प्रशिक्षु आइपीएस सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हैं।
इलाहाबाद में परसों शाम को सेंट्रल जेल नैनी के बाद गोली तथा बम से हमला कर ज्ञान चंद्र की हत्या कर दी गई थी। आज ज्ञान चंद्र की अंत्येष्टि के दौरान जमकर बवाल हुआ। परिवार वालों ने रहिमापुर झूंसी तिराहे पर शव रख कर चक्का कर दिया। इसके बाद पुलिस वालों ने अंत्येष्टि के लिए दवाब बनाया तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव को रोकने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। पथराव में प्रशिक्षु आइपीएस गणेश साहा समेत एक दर्जन पुलिस वाले घायल हो गये। घायलों को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच पुलिस ज्ञान चंद्र के शव को कब्जे में लेकर दारागंज जा रही है। यहां अंतिम संस्कार कराया जाएगा। कल ज्ञानचंद्र के घर वाले जेल में बंद उसके पिता चंद्रभान को पेरोल पर छोड़े जाने की मांग पर अड़ गए थे। इस वजह से उसकी अंत्येष्टि नहीं हो सकी थी। इसे आज सुबह कराने का फैसला लिया गया था।
Next Story