Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल की चुनौती : 'मैं गंगाजल जैसा पवित्र,भाजपा सुबूत दे तो राजनीति छोड़ दूंगा'


लखनऊ । मथुरा के जवाहरबाग कांड पर भाजपा और बसपा के निशाने पर आये समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और मंत्री शिवपाल यादव अब चुनौती देने की मुद्रा में हैं। वह कहते हैं कि अदालत ने जिन्हें 'तड़ीपार किया, जिनके करीबियों ने बिसाहड़ा कांड किया, वे लोग भाजपा विरोधी गठबंधन के प्रयासों से बौखलाकर राजनीतिक साजिश पर आमादा हैं। उनके अनुसार ' मैं गंगाजल जैसे पवित्र हूं। भाजपा गलत होने के सुबूत पेश कर दे तो राजनीति छोड़ दूंगा।



मंत्री शिवपाल यादव ने सोमवार को 'जनता की आवाज़ " से कहा कि सरकार मथुरा कांड की निष्पक्ष जांच करा रही है। कमिश्नर जांच कर रहे हैं, उन्हें जल्द रिपोर्ट सौंपने की हिदायत दी गयी है। यह पूछने पर कि बसपा और भाजपा सीबीआइ जांच की मांग कर रही है पर सरकार पीछे क्यों हट रही है, शिवपाल ने कहा कि सरकार किसी पीछे नहीं हट रही मगर जब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय अदालत में याचिका दाखिल कर सीबीआइ जांच की मांग करें तो राजनीतिक साजिश से इन्कार कौन कर सकता है?

केंद्र सरकारें सीबीआइ का कैसे इस्तेमाल करती रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं।



शिवपाल के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जब यह कहा कि जवाहरबाग में नक्सली एकत्रित हो रहे थे, तो फिर आइबी और दूसरी खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को ऐसी कोई रिपोर्ट क्यों नहीं भेजी?

यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री की ओर इशारा करते हुए इल्जाम लगाया कि बिसाहड़ा में उन्माद भड़काने वालों में उनके ही करीबी लोग थे। जिनकी सरकार में हरियाणा में उपद्रव की इंतहा हुई, उस पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आरोप लगा रहे हैं। आखिर भाजपा-बसपा आप पर हमलावर क्यों हैं?

शिवपाल का जवाब था, प्रदेश में भाजपा विरोधी दल गोलबंद हो रहे हैं, देशभर में भी ऐसा माहौल बन रहा है, इससे भाजपा के लोग बौखला गये हैं।

Next Story
Share it