Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी सरकार की केंद्र को रिपोर्ट- उपद्रवियों को पॉलिटिकल प्रोटेक्‍शन नहीं मिला था

लखनऊ/मथुरा. यूपी सरकार ने मथुरा हिंसा मामले में सोमवार को केंद्र को रिपोर्ट भेजी है। होम मिनिस्ट्री को भेजी गई रिपोर्ट में सरकार ने कहा है कि पुलिस जवाहर बाग में खतरों का सही अंदाजा नहीं लगा पाई थी। बता दें, पिछले हफ्ते इलाहाबाद हाईकोर्ट के ऑर्डर पर पुलिस जवाहर बाग से कब्जा हटाने गई थी। इसके बाद यहां हुई हिंसक झड़प में 2 पुलिस अफसरों समेत 25 लोगों की मौत हो गई थी।

किसी तरह की पॉलिटिकल साजिश का जिक्र नहीं...



- अखिलेश सरकार ने अपोजिशन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उपद्रवियों को किसी तरह का पॉलिटिकल प्रोटेक्‍शन नहीं मिला था।

- सूत्रों के मुताबिक, मिनिस्‍ट्री को भेजी गई रिपोर्ट में किसी पॉलिटिकल साजिश की ओर इशारा नहीं किया गया है।
- रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पुलिस वहां के हालात समझने में नाकामयाब रही।
- पुलिस को यहां बिना किसी तैयारी के कार्रवाई करनी पड़ी।
- रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां आरोपियों के पास भारी मात्रा में हथि‍यार थे।
- इस वजह से मामले के नक्सल लिंक की भी जांच की जा रही है।


मथुरा के डीएम और एसएसपी का ट्रांसफर


- इस बीच यूपी सरकार ने मथुरा के डीएम राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह को हटा दिया है।
- सीएम ऑफिस के एक ट्वीट के मुताबिक, मथुरा के नए डीएम निखिल चंद्र शुक्ला और नए एसएसपी बबलू कुमार होंगे।
- दरअसल, जवाहर बाग हिंसा में डीएम और एसएसपी के बीच आपसी तालमेल न हो पाने की बात सामने आई थी।
- कहा जा रहा है कि इसके बाद ही सरकार ने ये कदम उठाया है।


क्‍या था मथुरा कांड?

- मथुरा के जवाहर बाग में गुरुवार को हुई हिंसा में 25 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
- इसमें दो पुलिस अफसर भी शहीद हो गए थे। हिंसा का मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव भी पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मारा गया था।
- डीजीपी ने रविवार को ट्वीट कर उसकी मौत की पुष्टि की थी।
Next Story
Share it