Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दो मिनट में बता दूंगा औकात,भाजपा का रवैया

मथुरा हिंसा को लेकर भले ही यूपी पुलिस की हमदर्द बीजेपी बन रही है, मगर पुलिस के प्रति भाजपा का रवैया क्या है उसका उदाहरण सोमवार को कानपुर में देखने को मिला.

यहां बीच चौराहे पर यूपी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी शामिल हुए, जहां पुलिस भी कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग करा रही थी. पुलिसकर्मी को रिकॉर्डिंग करता देख लक्ष्मीकांत वाजपेयी बिफर पडे. भाजपा नेता ने पुलिस वाले को धमकाते हुए मौके से भाग जाने की हिदायत दी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मैं दो मिनट में कैमरे की औकात बता दूंगा.

इससे पहले सपा सरकार के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सपा सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के घर को घेरने जा रहे सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा.

बीजेपी कार्यकर्ताओ ने मथुरा जवाहरबाग प्रकरण पर यूपी सरकार से इस्तीफे की मांग की. साथ ही शहीद पुलिसकर्मियों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा और मथुरा कांड की सीबीआई जांच की मांग की.

इसी क्रम में आगरा के कलेक्ट्रेट में भाजपा के विधायकों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा. आक्रोशित भाजपाइयों ने कहा कि मथुरा कांड में प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी नाकामी सामने आई है.
Next Story
Share it