जब 64 साल के प्रोफेसर को हुआ 27 साल की स्टूडेंट से इश्क ...
कहानी कुछ यूं है कि 64 साल के इस प्रोफेसर को अपनी 27 साल की स्टूडेंट से मोहब्बत हो गई. दोनों की लव स्टोरी आगे बड़ी तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन, लड़की के घऱवालों को जब उनके रिश्ते की भनक लगी तो वो लोग भड़क उठे. उन्होंने लड़की को प्रोफेसर से शादी ना करने की हिदायद दी.लेकिन, लड़की ने घरवालों की मर्जी के बगैर दो महीने प्रोफेसर के साथ चोरी छिपे शादी कर ली. जब लड़की के घरवालों को उनकी शादी की बात पता चली तो उनका गुस्सा भड़क उठा
घरवाले प्रोफेसर पर अपना गुस्सा उतारने की ताक में थे. जब प्रोफेसर और उसकी स्टूडेंट सब रजिस्टार के दफ्तर से मैरिज सर्टिफिकेट लेने पंहुचे तो उन्हें मौका मिल गया. गुस्साए लड़की के घरवालों ने दोनों को घेर लिया. लड़की के घरवाले बीच सड़क पर प्रोफेसर को मारने पीटने लगे. लड़की अपने घरवालों को रोकती रही. लेकिन, वो लोग प्रोफेसर को बख्शने के मूड में नहीं थे.शादी से गुस्साए लड़की के घरवाले कभी प्रोफेसर पर चांटे बरसाते तो कभी उसे धक्का देते.. इसी दौरान लड़की की एक सहेली भी प्रोफेसर साहब को बचाने के लिए बीच में कूद पड़ी.. फिर दोनों लड़कियां किसी तरह प्रोफेसर को गुस्साई भीड़ से प्रोफेसर को दूर ले जाने लगी. लेकिन, लड़की के घरवाले उनके पीछे ही पड़ गए. लड़की के घरवालों का आरोप है कि इस शादी के पीछे मोहब्बत की कहानी नहीं बल्कि एक रंगीन मिजाज प्रोफेसर औऱ उनकी बेटी की लालच की कहानी है. लड़की के घरवालों को आरोप है कि उनकी बेटी ने पैसों की लालच में आकर अपने से दोगुनी उम्र के शख्स से शादी की है..
64 साल के प्रोफेसर और 27 साल की स्टूडेंट की मोहब्बत और शादी के पीछे लड़की के घरवालों के अपने आरोप हैं तो लड़की की शादी के पीछे अपनी दलीलें हैं. लड़की का कहना है कि उसके घरवाले उसके साथ हमेशा से ही बुरा बर्ताव करते थे. उन्होंने कभी भी उसकी खुशी का ख्याल नहीं रखा और आज जब उसने अपनी पसंद से शादी की तो भी उन लोगों से उसकी खुशी देखी नहीं जा रही..
सड़क पर चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद किसी तरह लड़की और प्रोफेसर ने गुस्साए लोगों से अपना पीछा छुड़ाया. लेकिन, जिस तरह से सरेआम लड़की के घरवालों ने तमाशा किया उसने उनके रवैये को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है.
घरवाले प्रोफेसर पर अपना गुस्सा उतारने की ताक में थे. जब प्रोफेसर और उसकी स्टूडेंट सब रजिस्टार के दफ्तर से मैरिज सर्टिफिकेट लेने पंहुचे तो उन्हें मौका मिल गया. गुस्साए लड़की के घरवालों ने दोनों को घेर लिया. लड़की के घरवाले बीच सड़क पर प्रोफेसर को मारने पीटने लगे. लड़की अपने घरवालों को रोकती रही. लेकिन, वो लोग प्रोफेसर को बख्शने के मूड में नहीं थे.शादी से गुस्साए लड़की के घरवाले कभी प्रोफेसर पर चांटे बरसाते तो कभी उसे धक्का देते.. इसी दौरान लड़की की एक सहेली भी प्रोफेसर साहब को बचाने के लिए बीच में कूद पड़ी.. फिर दोनों लड़कियां किसी तरह प्रोफेसर को गुस्साई भीड़ से प्रोफेसर को दूर ले जाने लगी. लेकिन, लड़की के घरवाले उनके पीछे ही पड़ गए. लड़की के घरवालों का आरोप है कि इस शादी के पीछे मोहब्बत की कहानी नहीं बल्कि एक रंगीन मिजाज प्रोफेसर औऱ उनकी बेटी की लालच की कहानी है. लड़की के घरवालों को आरोप है कि उनकी बेटी ने पैसों की लालच में आकर अपने से दोगुनी उम्र के शख्स से शादी की है..
64 साल के प्रोफेसर और 27 साल की स्टूडेंट की मोहब्बत और शादी के पीछे लड़की के घरवालों के अपने आरोप हैं तो लड़की की शादी के पीछे अपनी दलीलें हैं. लड़की का कहना है कि उसके घरवाले उसके साथ हमेशा से ही बुरा बर्ताव करते थे. उन्होंने कभी भी उसकी खुशी का ख्याल नहीं रखा और आज जब उसने अपनी पसंद से शादी की तो भी उन लोगों से उसकी खुशी देखी नहीं जा रही..
सड़क पर चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद किसी तरह लड़की और प्रोफेसर ने गुस्साए लोगों से अपना पीछा छुड़ाया. लेकिन, जिस तरह से सरेआम लड़की के घरवालों ने तमाशा किया उसने उनके रवैये को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है.
Next Story