Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > क्या नीली डायरी खोलेगी माथुरा के मास्टरमाइंड रामवृक्ष का राज, कौन होगा बेनक़ाब
क्या नीली डायरी खोलेगी माथुरा के मास्टरमाइंड रामवृक्ष का राज, कौन होगा बेनक़ाब
नई दिल्ली: मथुरा के जवाहर बाग में कथित सत्याग्रहियों के नेता रामवृक्ष यादव का राज एक नीली डायरी में कैद है. इस नीले रंग पर्सनल डायरी में रामवृक्ष के मददगारों और उत्तराधिकारियों के बहुत से राज छिपे होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसमें रामवृक्ष के खर्च का भी हिसाब लिखा है, जांच में ये अहम दस्तावेज साबित हो सकता है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा हिंसा की सीबीआई जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका की कल सुनवाई को हामी भर दी है.
3 दिन तक इंतज़ार करने के बाद जब किसी ने रामवृक्ष यादव के शव का दावा नहीं किया तो पुलिस ने आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया. बेटी ने अंतिम संस्कार के बाद शव का दावा किया.
मुथरा हिंसा: अखिलेश सरकार घिरी, अब डीएम और एसएसपी हटाए गए
मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा के बाद चौतरफा घिरी अखिलेश सरकार हरकत में है. मथुरा के डीएम राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह का तबादला कर दि या गया है. सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब मथुरा के नए डीएम निखिल शुक्ला और नए एसएसपी बबलू कुमार होंगे.
जवाहरबाग पर कब्जा जमाए रामवृक्ष यादव के हथियार बंद समर्थकों ने सिटी एसपी और एसओ को घेर कर सिर में गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद अखिलेश सरकार घिरी हुई है.
शंकराचार्य का आरोप, यादव-यादव के चक्कर में हुई मथुरा हिंसा
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मथुराकांड को शासन की विफलता करार दिया. साथ ही पीएम मोदी के निर्मल भारत अभियान व स्वच्छ भारत अभियान पर भी कटाक्ष कर डाला. उन्होंने कहा कि पानी संकट को गभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
शंकराचार्य ने मथुरा में हुई घटना का ठीकरा अखिलेश सरकार के सिर फोड़ा. उन्होंने कहा कि जातिवाद के चलते हुई है यह घटना. साथ ही यह भी कहा कि यादव वहां अवैध कब्जा करने वाला था, शासन भी यादवों का है. शंकराचार्य़ ने कहा कि इसी के चलते निर्दोष लोग मारे गये.
इसमें रामवृक्ष के खर्च का भी हिसाब लिखा है, जांच में ये अहम दस्तावेज साबित हो सकता है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा हिंसा की सीबीआई जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका की कल सुनवाई को हामी भर दी है.
3 दिन तक इंतज़ार करने के बाद जब किसी ने रामवृक्ष यादव के शव का दावा नहीं किया तो पुलिस ने आज उसका अंतिम संस्कार कर दिया. बेटी ने अंतिम संस्कार के बाद शव का दावा किया.
मुथरा हिंसा: अखिलेश सरकार घिरी, अब डीएम और एसएसपी हटाए गए
मथुरा के जवाहरबाग में हुई हिंसा के बाद चौतरफा घिरी अखिलेश सरकार हरकत में है. मथुरा के डीएम राजेश कुमार और एसएसपी राकेश सिंह का तबादला कर दि या गया है. सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब मथुरा के नए डीएम निखिल शुक्ला और नए एसएसपी बबलू कुमार होंगे.
जवाहरबाग पर कब्जा जमाए रामवृक्ष यादव के हथियार बंद समर्थकों ने सिटी एसपी और एसओ को घेर कर सिर में गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद अखिलेश सरकार घिरी हुई है.
शंकराचार्य का आरोप, यादव-यादव के चक्कर में हुई मथुरा हिंसा
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने मथुराकांड को शासन की विफलता करार दिया. साथ ही पीएम मोदी के निर्मल भारत अभियान व स्वच्छ भारत अभियान पर भी कटाक्ष कर डाला. उन्होंने कहा कि पानी संकट को गभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
शंकराचार्य ने मथुरा में हुई घटना का ठीकरा अखिलेश सरकार के सिर फोड़ा. उन्होंने कहा कि जातिवाद के चलते हुई है यह घटना. साथ ही यह भी कहा कि यादव वहां अवैध कब्जा करने वाला था, शासन भी यादवों का है. शंकराचार्य़ ने कहा कि इसी के चलते निर्दोष लोग मारे गये.
Next Story