Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजनाथ सिंह बोले, सीबीआई जांच की सिफारिश करे यूपी की सपा सरकार

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लोग दहशत में हैं। उन्होंने कहा मथुरा के जवाहर बाग कांड के दोषियों का पर्दाफाश होना चाहिए। यूपी सरकार मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करती है तो दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सपा ऐसा नहीं करेगी।

रविवार को सिख इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित किसान स्वाभिमान रैली को संबोधित क रते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सपा के शासनकाल में  सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कराया जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। सूबे की सरकार को दिखाई नहीं दे रहा है। जवाहर बाग में दो साल से जमीन पर कब्जा किया जा रहा था। इसे कोई नहीं देख रहा था, ऐसा नहीं हो सकता है। सब किसी न किसी के संरक्षण में हो रहा था।

हमारे जांबाज पुलिसकर्मियों को जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। प्रदेश सरकार अगर मामले का सही खुलासा चाहती है तो सीबीआई जांच की सिफारिश करे। हम उसे मंजूरी देंगे। जनता के सामने सच आएगा। राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के प्रति एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सीमा पार से घुसपैठ में 40 फीसदी कमी आई है। उन्होंने केंद्र सरकार की किसान हित में की जाने वाली योजनाओं को भी विस्तार से बताया।
Next Story
Share it