किशोर से सिपाही ने की ऐसी दरिंदगी कि कलेजा कांप उठे
पारा थाना के सिपाही इरशाद हाशमी ने मोबाइल चोरी के आरोप में जलालपुर निवासी किशोर की बेरहमी से पिटाई की। शुक्रवार सुबह छह बजे किशोर को थाना लाकर उसके कपड़े उतरवा दिए। उसकी जेब में रखे 7000 रुपये छीन लिए।
किशोर ने बताया कि सिपाही ने थाना में दिनभर उसकी पिटाई की। प्यास लगने पर उसने पानी मांगा तो थप्पड़ मारे। साथ के सिपाहियों से वह बार-बार कहता था कि कपड़े उतारकर देखो निशान पड़े कि नहीं।
सिपाही ने कहा कि जब तक पूरा बदन लाल न हो जाए, पिटाई करते रहो। इतना पीटो कि लड़के को जिंदगी भर पुलिस की मार याद रहे।
जेब में रखे थे सैलरी के रुपये
किशोर ने बताया कि वह एक सरकारी अस्पताल के मेडिकल स्टोर में काम करता है। जेब में सैलरी के 4000 रुपये के अलावा 3000 रुपये और रखे थे जो उसने बड़े भाई से उधार लिए थे। यह रकम सिपाही इरशाद ने छीन ली।
इसके बाद दो सिपाहियों ने किशोर के हाथ पकड़े और इरशाद हाशमी ने चमड़े के पट्टे से उसकी कमर व जांघों पर ताबड़तोड़ वार किए। किशोर खुद को बेगुनाह बताते हुए चीखता रहा। उसने हाथ-पैर जोड़े लेकिन हैवान बने सिपाही पर कोई असर नहीं पड़ा।
रात करीब दस बजे किसी से शिकायत न करने की धमकी देते हुए किशोर को छोड़ दिया। मामले की जानकारी पाकर एसएसपी मंजिल सैनी ने किशोर को आवास बुलवाकर बातचीत की।
उन्होंने सिपाही को सस्पेंड कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच सीओ आलमबाग विमल किशोर श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
रात करीब दस बजे किसी से शिकायत न करने की धमकी देते हुए किशोर को छोड़ दिया। मामले की जानकारी पाकर एसएसपी मंजिल सैनी ने किशोर को आवास बुलवाकर बातचीत की।
उन्होंने सिपाही को सस्पेंड कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच सीओ आलमबाग विमल किशोर श्रीवास्तव को सौंपी गई है।
मोहल्ले के युवक का मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया
किशोर ने बताया कि उसके मोहल्ले में दो भाई रहते हैं और अक्सर आपस में झगड़ा करते हैं। बृहस्पतिवार शाम एक भाई का फोन चोरी हो गया।
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे किशोर दूध लेने के लिए ए ब्लॉक चौराहा गया था तभी सिपाही इरशाद ने उसे फोन कर पूछताछ शुरू कर दी।
सिपाही भी चौराहा पर आ गया और किशोर को पीटते हुए थाना ले गया। किशोर का कहना है कि युवक के छोटे भाई ने बृहस्पतिवार शाम को ही मोबाइल फोन में बैलेंस न होने की बात कहते हुए उसका फोन मांगकर किसी को कॉल की थी। हो सकता है कि उसने ही अपने भाई का मोबाइल फोन चोरी करके बेच दिया हो और इल्जाम उस पर मढ़ दिया हो।
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे किशोर दूध लेने के लिए ए ब्लॉक चौराहा गया था तभी सिपाही इरशाद ने उसे फोन कर पूछताछ शुरू कर दी।
सिपाही भी चौराहा पर आ गया और किशोर को पीटते हुए थाना ले गया। किशोर का कहना है कि युवक के छोटे भाई ने बृहस्पतिवार शाम को ही मोबाइल फोन में बैलेंस न होने की बात कहते हुए उसका फोन मांगकर किसी को कॉल की थी। हो सकता है कि उसने ही अपने भाई का मोबाइल फोन चोरी करके बेच दिया हो और इल्जाम उस पर मढ़ दिया हो।
दरोगा के बेटे ने खरीदा था फोन, उसे समझाकर छोड़ दिया
किशोर का कहना है कि छानबीन के दौरान मोहल्ले के युवक का मोबाइल फोन इलाके में ही रहने वाले एक दरोगा के बेटे के पास से बरामद हो गया था।
सिपाही इरशाद दरोगा के घर गया तो उसके बेटे ने फोन किसी युवक से खरीदने की जानकारी दी। इस पर सिपाही ने फोन चोरी का बताते हुए उससे ले लिया और भविष्य में चोरी का माल न खरीदने की ताकीद देते हुए चला गया।
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश
किशोर के साथ हुई हैवानियत की जानकारी पाकर यूपी पुलिस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लखनऊ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसएसपी मंजिल सैनी ने रात करीब दस बजे पीड़ित को बुलवाकर उससे पूरी घटना की जानकारी लेने के साथ ही कार्रवाई के आदेश दिए।
सिपाही इरशाद दरोगा के घर गया तो उसके बेटे ने फोन किसी युवक से खरीदने की जानकारी दी। इस पर सिपाही ने फोन चोरी का बताते हुए उससे ले लिया और भविष्य में चोरी का माल न खरीदने की ताकीद देते हुए चला गया।
यूपी पुलिस ने ट्वीट कर दिए कार्रवाई के निर्देश
किशोर के साथ हुई हैवानियत की जानकारी पाकर यूपी पुलिस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लखनऊ पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एसएसपी मंजिल सैनी ने रात करीब दस बजे पीड़ित को बुलवाकर उससे पूरी घटना की जानकारी लेने के साथ ही कार्रवाई के आदेश दिए।
सिपाही कह रहा था, लाल कर दो बदन
किशोर ने बताया कि सिपाही ने थाना में दिनभर उसकी पिटाई की। प्यास लगने पर उसने पानी मांगा तो थप्पड़ मारे। साथ के सिपाहियों से वह बार-बार कहता था कि कपड़े उतारकर देखो निशान पड़े कि नहीं।
सिपाही ने कहा कि जब तक पूरा बदन लाल न हो जाए, पिटाई करते रहो। इतना पीटो कि लड़के को जिंदगी भर पुलिस की मार याद रहे।
जेब में रखे थे सैलरी के रुपये
किशोर ने बताया कि वह एक सरकारी अस्पताल के मेडिकल स्टोर में काम करता है। जेब में सैलरी के 4000 रुपये के अलावा 3000 रुपये और रखे थे जो उसने बड़े भाई से उधार लिए थे। यह रकम सिपाही इरशाद ने छीन ली।
Next Story