Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बुन्देलखंड के परेशानी भरे दिन बीत गए: CM

महोबा: उत्तर प्रदेश के सूखा प्रभावित बुन्देलखंड के लिए हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  दावा किया कि इलाके के बाशिन्दों के परेशानियों से भरे दिन अब बीत गए। समाजवादी जल संरक्षण अभियान के तहत महोबा के चरखारी में तालाब खुदाई के कार्य के अवलोकन करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बुन्देलखंड में राहत और विकास कार्यो के लिए निर्धारित बजट के अलावा भी धन उपलब्ध कराया जाएगा। सहायता कार्य में धन की कमी आडे नही आने दी जाएगी ।

यादव ने कहा कि वर्षा जल पर निर्भर पथरीले क्षेत्र में बारिश के पानी के संरक्षण के लिए इलाके के झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, जालौन, बांदा और महोबा समेत सभी 7 जिलों के 100 तालाबों का जीर्णोद्धार किए जाने के लक्ष्य के तहत अब तक 60 पुराने सरोवरों में सिल्ट सफाई और गहरीकरण का कार्य कराया गया है।

उन्होंने कहा कि तालाबों में पानी को संचित करने में मदद मिलेगी। चरखारी के तालाबों को अर्जुन सहायक परियोजना से जोडकर प्रति वर्ष बारिश में भरवा दिये जाने का कार्य कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार ने अकाल जैसे हालातों से बुन्देलखंड को अपने बलबूते पर उबारा है। केन्द्र सरकार से किसी भी प्रकार की मदद न मिलने के बावजूद इलाके के लोगों को पीने का पर्याप्त पानी और भोजन तथा पशुओं को चारा तथा बेरोजगारों को भरपूर रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए प्रयासों से क्षेत्र में हालात काबू में बने रहे। इसके साथ ही इलाके में स्थिति में सुधार होने तक निर्बल और अशक्त परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोडकर उन्हे निशुल्क खाद्यान्न सामग्री प्रदान की जाएगी। इसके पहले, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मलखान सागर, जय सागर, रपट तलैया, बंशिया तालाब, गोलाघाट, कोटी ताल और रतन सागर में कराए गए खुदाई के कार्य को अवलेाकन किया। उन्होने जय सागर में सिंचाई विभाग द्वारा एक प्राचीन कुएं का जीर्णोद्धार करके वहां स्थापित किए गए सोलर प्याऊ का लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चैधरी, सूबे के मुख्य सचिव आलोक रंजन और सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव दीपक सिंघल भी मौजूद थे। इस मौके पर रंजन ने बताया कि सूखा राहत कार्यक्रम के तहत शासन द्वारा बुन्देलखंड में किसानों के लिए 25 खेतों में तालाब खुदवाए गए हैं। इलाके के किसानों के लिए कृषि और उद्यान विभाग से योजनाएं तैयार कराई गई है। उन्होंने बताया कि सूबे में बारिश के मौसम में एक दिन में पांच हजार करोड़ पौधों का रोपण कराकर एक बार फिर इतिहास रचा जाएगा।
Next Story
Share it