Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिहार में नशे में धुत सिपाही का हाई वोल्टेज ड्रामा







बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार रोज नये-नये फरमान जारी कर रही है। मगर, आलम ये है की सरकार के ही नुमाइंदे इनके सारे फरमानों को धता बता रहे हैं। आरा के रेलवे स्टेशन के पास नशे में धुत एक सिपाही जो चुनावी काउंटिंग की ड्यूटी से निपट कर अपने घर जा रहा था। अपना सुध-बुध सब खो चुके सिपाही ने रिक्शे पर सवार होकर खूब ड्रामा किया।

ये ड्रामा घंटों चला और बिहार सरकार कई शराबबंदी कानून की खिल्ली उड़ती रही। जो पुलिस वाले शराबियों को पकड़ने में लगे हैं आज खुद नशे को गले लगा बिहार सरकार को बदनाम करने में आगे दिखे। सिपाही के ड्रामे के चलते सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हुई। लोगों ने मोबाइल में सिपाही की नौटंकी को रिकार्ड करना शुरू कर दिया। सिपाही के डा्रमे के चलते घंटों यातायात भी प्रभावित रहा। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से नशे में धुत सिपाही का चलता किया।


Next Story
Share it