मथुरा की घटना शर्मनाक, नेता जी शिवपाल से लें इस्तीफा : अमित शाह
लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कानुपर में बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मथुरा की घटना उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाती है। घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को चेतावनी वाले अंदाज में कहा कि नेता जी अब तो शिवपाल से इस्तीफा ले लेना चाहिए।
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बूथ प्रमुख पार्टी के नेता हैं। और इनके दम पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। बताते चलें कि मिशन 2017 की तैयारियों में जुटी भाजपा सभी वर्गों में अपनी पहुंच बनाने के लिए निरंतर आयोजन कर रही है।
Next Story