Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'केजरीवाल' सरकार को बड़ा झटका, दिल्ली के SDM रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

नई दिल्ली : भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ने वाली केजरीवाल की दिल्ली में सरकार को बड़ा झटका लग रहा है। दिल्ली सरकार के एसडीएम राहुल अग्रवाल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं। सीबीआई के मुताबिक दिल्ली के एसडीएम राहुल अग्रवाल और उनके मातहत कई अधिकारी लोगों से खुलेआम रिश्वत मांग रहे थे। उनके खिलाफ दिल्ली सरकार में पहले भी शिकायत की गई थी।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के ही कुछ स्थानीय नागरिकों ने राहुल अग्रवाल की रिश्वतखोरी से तंग आकर सीबीआई से शिकायत की थी जिस पर सीबीआई की एंटी शाखा ने छानबीन शुरू की।

गौरतलब है कि राहुल अग्रवाल 2012 DANICS (दिल्ली, अंडमान एंड निकोबार आइजलैंड्स सिविल सर्विसेज) के अधिकारी थे और इनकी नियुक्ति एसडीएम के तौर पर दिल्ली सरकार ने सरस्वती विहार में की थी। अग्रवाल के साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। छानबीन के दौरान सीबीआई ने अग्रवाल के घर से नकद रुपये भी बरामद किए हैं। सूत्रों ने बताया कि कई और एसडीएम व बड़े अधिकारियों के खिलाफ भी भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं।

खबर लिखे जाने तक इस मामले में दिल्ली सरकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली सरकार के दो अन्य बड़े अधिकारियों पर सीबीआई कार्रवाई कर चुकी है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेन्द्र कुमार भी शामिल हैं।
Next Story
Share it