Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मथुरा हिंसा उत्तर प्रदेश में जंगलराज का सुबूत : योगी


लखनऊ। मथुरा की घटना पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सांसद योगी आदित्यनाथ ने तल्ख प्रतिक्रिया जताई है। कहा, यह घटना सूबे में जंगलराज का जीता-जागता सुबूत है। जहां रक्षक ही इस कदर असुरक्षित हों वहां आम लोगों की सुरक्षा के बारे में सोचना फिजूल है।



बकौल योगी 2012 में सूबे में सपा की सरकार बनी। तबसे अबतक एक दर्जन से अधिक पुलिस के लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा। अपमानित होने वालों की संख्या तो बहुत अधिक है। यह सब सत्तासीन लोगों द्वारा खुलेआम पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देने और आतंकियों की पैरवी का स्वाभाविक नतीजा है। दुखद यह है कि ऐसी हर अराजकता का शिकार अंतत: लोग ही होते हैं।



उन्होंने मृतकों के आश्रितों को मिलने वाले मुआवजे में भेदभाव की निंदा की। कहा कि वर्ग विशेष के मृतक आश्रितों को 50-60 लाख रुपये तक मुआवजा देने वाली सूबे की सरकार पुलिस कर्मियों के मरने पर 20 लाख तक भी नहीं देती। मथुरा की घटना शासन-प्रशासन और खुफिया एजेंसियों की विफलता का भी सुबूत है।

Next Story
Share it