Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अफसरों की बड़ी चूक थी मथुराकांड, जांच के बाद बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा हिंसा में शहीद हुए दो जाबांज पुलिस अफसरों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूरी घटना पुलिस-प्रशासन की बहुत बड़ी चूक थी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसकी वजह से यह घटना हुई. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आरोपी अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को अराजकतत्वों से सख्ती से निपटना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने शहीद पुलिस अधिकारीयों के परिवार वालों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, “दुख की घड़ी में राज्य सरकार शहीदों के परिवार के साथ है, शहीदों के परिजनों को हर सम्भव सहायता की जाएगी.”

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शैदों के परिजनों को 20 लाख सहायता राशि देनी की भी घोषणा की.

बता दें कि गुरुवार शाम मथुरा के जवाहरबाग पार्क में अवैध कब्जा हटाने गए पुलिस की टीम पर रामवृक्ष यादव के समर्थकों ने हमला कर दिया था. इस हमले में एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और फरह एसओ संतोष यादव की मौत हो गई थी.
Next Story
Share it