बीजेपी के नेता लाशों पर राजनीति कर रहे
लखनऊ-मथुरा कांड पर मंत्री शिवपाल यादव का बयान-मथुरा में बहुत दुखद घटना हुई है,बीजेपी के नेता लाशों पर राजनीति कर रहे बीजेपी के लोग अराजक लोग हैं,बीजेपी के नेता के खिलाफ 13 आपराधिक मुकदमें बहुत गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है,बीजेपी के नेता सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अराजकतत्व यूपी के बाहर के लोग हैं,दो दिन के लिए धरने पर बैठने की बात की थी अराजकतत्वों को कहीं से शरण मिल रही है,जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी जयगुरुदेव के लोग नहीं,अराजकतत्व हैं,बिहार और एमपी से आए थे बवाली लोग -मंत्री शिवपाल यादव
Next Story