सीएम अखिलेश के स्वागत के लिए बहाया हजारों लीटर पानी
बीते दिनों उत्तर प्रदेश में समाजवादी सूखा राहत योजना के अंतर्गत खाद्य समाग्रियां बाटी जा रही थी लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि मानो सरकार और उससे जुड़ी पार्टी सूखे को भूल चुकी है।
मामला राज्य की राजधानी लखनऊ से 39 किलोमीटर दूर बाराबंकी जिले का है जहां 3 जून को होने वाले एक कार्यक्रम के लिए जम कर पानी बहाया गया।
कार्यक्रम में खुद अखिलेश यादव आने वाले हैं। कार्यक्रम स्थल पर धूल न उड़े इसलिए जम कर पानी बहाया गया।
अखिलेश यादव यहां विकास रैली करने आ रहे हैं। इस दौरान वो महिला पॉलिटेक्निक की आधार शिला रखेंगे और भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
Next Story