Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > BJP सांसद की फ्लाइट न छूटे, इसलिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने चला दी स्पेशल ट्रेन
BJP सांसद की फ्लाइट न छूटे, इसलिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने चला दी स्पेशल ट्रेन
भोपाल. बीजेपी सांसद पूनम महाजन की फ्लाइट छूट न हो जाए, इसके लिए रेलवे के वेस्ट सेंट्रल डिवीजन ने 139 किलोमीटर बीना से भोपाल तक स्पेशल ट्रेन चला दी। महाजन की इस यात्रा पर फिलहाल रेलवे का कोई अफसर बोलने को तैयार नहीं है।
सांसदों के लिए नहीं चलाई जा सकती स्पेशल ट्रेन...
- पूनम महाजन मंगलवार को बीना में एक रेलवे ओवर ब्रिज के फाउंडेशन के लिए आई थीं।
- उनको रात साढ़े 9 बजे भोपाल से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन प्रोग्राम में ही उन्हें शाम के 7 बज गए।
- भोपाल डिवीजन के एक अफसर के मुताबिक महाजन मंगलवार रात स्पेशल ट्रेन से भोपाल के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची थीं।
- करीब 1 घंटे 50 मिनट में ट्रेन बीना से भोपाल पहुंच गई थी।
कौन-कौन था स्पेशल ट्रेन में?
- जानकारी के मुताबिक, इस स्पेशल ट्रेन में वेस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ सिक्युरिटी कमिश्नर आरके मलिक का सैलून था और एक सेकंड एसी कोच था।
- एसी कोच में पूनम महाजन और रेलवे के कुछ अन्य अफसर बैठे थे।
- एक जनरल कोच में रेलवे पुलिस फोर्स के 100 से ज्यादा जवान थे।
- मलिक और पूनम महाजन भोपाल उतर गए।
- भोपाल आए सभी कोच बाद में श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर भेज दिए गए।
ये हैं नियम
- नियमों के मुताबिक सांसदों के लिए स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा सकती।
- रेलवे अफसरों के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन में भी सिर्फ उनकी पत्नी और बच्चे सफर कर सकते हैं।
रेलवे अफसरों ने क्या कहा?
- वेस्ट सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर रमेश चंद्रा ने इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने बताया कि रेल राज्य मंत्री के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी।
- यह ट्रेन सागर से बीना पहुंची थी। कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें शाम को भोपाल आना था और यहां से फ्लाइट से दिल्ली जाना था, लेकिन बीना पहुंचने में देर हो गई।
- इस पर मंत्री का सैलून गोंडवाना एक्सप्रेस में लगाकर दिल्ली रवाना कर दिया गया, वहीं दो कोच वापस जबलपुर भेज दिए गए। पूनम महाजन को भोपाल से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, इसलिए उन्हें स्पेशल ट्रेन में भेज दिया गया। इस ट्रेन में रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान भी थे।
सांसद ने क्या कहा?
- पूनम महाजन ने बिजी होने की बात कर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया।
- उनके सहायक अमित ने कहा कि वे बीना से भोपाल ट्रेन से आई थीं, वह कौन सी ट्रेन थी, इसकी जानकारी नहीं है।
Next Story