Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम ने राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, निवेश को लेकर हुई बातचीत

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को राजदूतों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान यूपी में निवेश बढ़ाने पर्यटन और एऩआरआई के मुद्दे शामिल रहे.

मुख्यमंत्री ने राजदूतों को प्रदेश में चल रहे विकास के कामो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के जो लोग विदेशो में बसे हैं उनके लिए भी सरकार ने एनआरआई विभाग बना दिया है. जो उनकी समस्याओ को हल कर रहा है. मुख्यमंत्री ने राजदूतो का स्वागत करते हुए कहा कि विदेश में यूपी के तरक्की की सराहना हो, लोगों में विश्वास पैदा हो ऐसी उनकी कोशिश है.

गौरतलब है कि भारतीय राजदूत जो 9 देशों में काम कर रहे हैं वह दो दिन के यूपी दौरे पर आये हैं. जिसमें उजबेकिस्तान, पोलैंड, बुल्गारिया, ईरान, ओमान, जार्डन, अंगोला, दारेस्लाम तथा ताईवान के राजदूत शामिल हैं.
Next Story
Share it