सभी उम्मीदवारों के पर्चे वैध, मतदान होने पर क्रास वोटिंग का खतरा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद और राज्यसभा के चुनाव के लिए दाखिल सभी उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाये गये। आज सुबह 11 बजे से ही विधानसभा सेंट्रल हाल में नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई। जांच में किसी पर्चे में कोई खामी नहीं मिली। अब सभी की निगाहें शुक्रवार को होने वाली नामांकन वापसी पर लगी हैं। प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 12 और विधान परिषद की 13 सीटों के लिए 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किए हैं। राज्यसभा में सपा के बेनी प्रसाद वर्मा, कुंवर रेवती रमण सिंह, अमर सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद, सुखराम सिंह, सुरेन्द्र नागर और संजय सेठ, बसपा के सतीश चंद्र मिश्र और अशोक सिद्धार्थ, कांग्रेस के कपिल सिब्बल, भाजपा के शिवप्रताप शुक्ल और निर्दल प्रीति महापात्रा का नामांकन वैध पाया गया। विधान परिषद में सपा के बलराम यादव, जगजीवन प्रसाद, कमलेश पाठक, यशवंत सिंह, बुक्कल नवाब, रामसुंदर दास निषाद, शतरुद्र प्रकाश, रणविजय सिंह, बसपा के दिनेश चंद्र, अतर सिंह राव व सुरेश कश्यप, कांग्रेस से दीपक सिंह और भाजपा के भूपेन्द्र सिंह तथा दयाशंकर सिंह के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं। राज्यसभा और विधान परिषद के लिए निर्धारित कोटे से एक-एक अधिक उम्मीदवार होने से मतदान की नौबत आ गयी है। अगर किसी की नाम वापसी नहीं हुई तो मतदान होना तय है। ऐसी स्थिति में क्रास वोटिंग का खतरा भी बना रहेगा।
Next Story