Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखलाक के फ्रिज में ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिस पर आपत्ति हो: अखिलेश


लखनऊ। मथुरा फोरेंसिक रिपोर्ट में अखलाक के फ्रिज में बीफ होने की पुष्टि की खबर के बाद ये मामला एक बार फिर से चर्चा में आ गया। सीएम अखिलेश का कहना है कि इस मामले की जांच हो रही है और अखलाक के परिवार को पूरा न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि कौन क्या खाता है इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। पुलिस अपना काम कर रही है। न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।



मुख्यमंत्री आज अंबेडकरनगर जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे यहां पर उन्होंने मीडिया से बात की। बोले अब इससे ज्यादा नहीं कहना चाहूंगा, आप सबको पूरी तरह से पता है। अगर आपने डीजीपी का बयान अखबारों मे पढ़ा होगा तो आपको पता होगा कि वो जो टुकड़ा मिला था वो कहां से आया।



सीएम अखिलेश ने कहा, अखलाक के फ्रिज में ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिस पर आपत्ति की जा सके। इस मामले पर सबकी नजर है। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, सब चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिले, उसके परिवार में हत्या हुई है। और मैं समझता हूं कि दुनिया में बहस हत्या की वजह से छिड़ी जब उसकी हत्या हुई। कौन क्या खाता है, क्या पहनता है, किसी की भाषा क्या है इन विवादों से दूर रहना चाहिए। बता दें कि बीते 28 सितंबर को दादरी के बिसाहड़ा गांव में रहने वाला अखलाक को पीट-पीटकर मार डाला था और उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।



जनता ने बना लिया है सपा को वोट देने का मन



उन्होंने कहा कि कौन क्या खा रहा, क्या पहन रहा, हमें इस पचड़े में न पड़कर प्रदेश के विकास के विषय में सोचना चाहिए। प्रदेश में अब चुनाव दूर नहीं हैं और जनता ने यह मन बना लिया है कि वह किसे अपना समर्थन देगी। अखिलेश ने कहा कि पिछले चुनाव में सपा ने जो वादे किए थे, वे सब पूरे हुए। उन्होंने बिनी किसी दल का नाम लिए कहा कि कुछ लोग चुनाव के समय समाज में नफरत फैलाने की कोशिश करेंगे, लेकिन समझदार समाजवादी उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

Next Story
Share it