अच्छे दिन! पेट्रोल, डीजल के साथ आज से सभी सेवाएं हुई कमर तोड़ महंगी
महगाई की मार झेल रही आम जनता को एक बार फिर दोहरा झटका लगा है. एक ओर जहां मंगलवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल मी कीमतों में बढोत्तरी हुई है वहीँ, 1 जून से सभी सेवाएं भी महंगी हो गई हैं. ऐसे में ‘अच्छे दिन’ की बात करने वाली मोदी सरकार ने आम लोगों पर 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त सर्विस टैक्स का बोझ डालकर उसकी कमर तोड़ दी है.
दरअसल आज से केंद्र सरकार द्वारा बजट में प्रस्तावित किसान कल्याण सेस पुरे देश में लागू हो गया है. इसके वजह से रेल, हवाई यात्रा, मोबाइल पर बात करना, एसएमएस अलर्ट, फण्ड ट्रांसफर, रेस्टोरेंट, होटल में रुकना, पार्लर, स्पा, केबल, मूवी, फैशन और फोटोग्राफी समेत अन्य जरुरी सेवाओं पर अब लोगों को 15 फ़ीसदी सर्विस टैक्स देना होगा.
इस किसान कल्याण सेस के पीछे केंद्र सरकार का तर्क है कि उसके द्वारा किसान कल्याणकारी योजनाओं को चलाने में पैसे की कोई कमी न आये इस लिए 0.5 फ़ीसदी टैक्स लगाया गया है.
हालांकि इस बीच आम जनता को थोड़ी राहत भी मिली है. अब क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए रेल या हवाई टिकट लेने पर अब सरचार्ज नहीं लगेगा. इसके अलावा पीएफ से 50 हजार तक की निकासी पर भी टीडीएस नहीं कटेगा.
लेकिन सवाल यह उठता है कि पूर्व में भी कृषि के लिए जितना फंड निर्धारित किया गया है वही नहीं खर्च हो पाती तो ऐसे में एक्स्ट्रा टैक्स लगाकर आम जनता की पॉकेट पर बोझ डालने की क्या जरुरत है?
दरअसल आज से केंद्र सरकार द्वारा बजट में प्रस्तावित किसान कल्याण सेस पुरे देश में लागू हो गया है. इसके वजह से रेल, हवाई यात्रा, मोबाइल पर बात करना, एसएमएस अलर्ट, फण्ड ट्रांसफर, रेस्टोरेंट, होटल में रुकना, पार्लर, स्पा, केबल, मूवी, फैशन और फोटोग्राफी समेत अन्य जरुरी सेवाओं पर अब लोगों को 15 फ़ीसदी सर्विस टैक्स देना होगा.
इस किसान कल्याण सेस के पीछे केंद्र सरकार का तर्क है कि उसके द्वारा किसान कल्याणकारी योजनाओं को चलाने में पैसे की कोई कमी न आये इस लिए 0.5 फ़ीसदी टैक्स लगाया गया है.
हालांकि इस बीच आम जनता को थोड़ी राहत भी मिली है. अब क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए रेल या हवाई टिकट लेने पर अब सरचार्ज नहीं लगेगा. इसके अलावा पीएफ से 50 हजार तक की निकासी पर भी टीडीएस नहीं कटेगा.
लेकिन सवाल यह उठता है कि पूर्व में भी कृषि के लिए जितना फंड निर्धारित किया गया है वही नहीं खर्च हो पाती तो ऐसे में एक्स्ट्रा टैक्स लगाकर आम जनता की पॉकेट पर बोझ डालने की क्या जरुरत है?
Next Story