Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दादरी मामला: फॉरेंसिक रिपोर्ट में निकला ‘गोमांस’, अखलाक की हुई थी हत्या

दादरी मामला: फॉरेंसिक रिपोर्ट में निकला ‘गोमांस’, अखलाक की हुई थी हत्या
X
नोएडा. दादरी हिंसा में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया। कोर्ट को सौंपे गए फॉ‍रेंसिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि अखलाक ने जो मांस घर में रखा था, वह ‘गोमांस’ था। बता दें कि मथुरा फॉरेंसिक लैब में मांस की जांच की गई थी।

मथुरा लैब की फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतक इकलाख के घर में फ्रिज से मिला मांस गाय या फिर गाय के बछड़े का था। रिपोर्ट सामने आने के बाद अब एक बार फिर सूबे में सियासी बवाल मच सकता है।

Dadri_case1

पहली रिपोर्ट में पाया गया था बकरे का मांस
इससे पहले भी मांस की एक फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक अखलाक के घर मिले मांस के नमूने बकरे के थे।

गोमांस की अफवाह पर हुई थी हत्या
28 सितंबर 2015 को दादरी के बिसाड़ा गांव में करीब 200 लोगों ने 52 साल के मोहम्मद अखलाक और उनके 22 साल के बेटे दानिश के घर पर हमला कर उनकी बेरहमी से पिटाई की थी। दरअसल, अफवाह फैल गई थी कि अखलाक के परिवार ने गोमांस खाया है। इस घटना में अखलाक की मौत हो गई थी जबकि दानिश गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में एक स्थानीय बीजेपी नेता और उसके रिश्तेदारों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Next Story
Share it