Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने काशी में खाई दलित के घर रोटी, जोगियापुर का माहौल पीपली लाइव सरीखा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने काशी में खाई दलित के घर रोटी, जोगियापुर का माहौल पीपली लाइव सरीखा
उज्जैन के सिंहस्थ महाकुंभ में दलित परिवार के साथ शिप्रा नदी में स्नान कर सुर्खियां बटोरने वाले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दलित परिवार के साथ भोजन किया।
शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सेवापुरी विधानसभा के जोगियापुर गांव में गिरिजा प्रसाद बिंद के यहां दोपहर का भोजन किया।
दलितों का यह परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुरीद है। शाह के आगमन को लेकर रात भर परिवार तैयारियों में जुटा रहा।
गांव में जिले भर से पार्टी नेता भी रात में पहुंचने लगे थे। इस दौरान शाह का स्वागत ढोल नगाड़े तथा फूल माले से किया गया।
100 के आस पास भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट के मुख्य भवन के वीआईपी कमरे में मौजूद थे। भीड़ का आलम इस कदर था कि हवाई अड्डे का तीसरा गेट यात्रियों के लिए खोला गया।
यही नहीं शाह के पहुंचने पर जोगियापुर का माहौल पीपली लाइव सरीखा हो गया और पूरा गांव मीडिया मय हो गया।
Next Story