Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अमित शाह पहुंचे इलाहाबाद थोड़ी देर में किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित
अमित शाह पहुंचे इलाहाबाद थोड़ी देर में किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित
लखनऊ। आज दोपहर बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह किसान महासम्मेलन को संबोधित करने इलाहाबाद पहुंचे। यहां पर उनके पहुंचने से पहले ही जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी है।
थोड़ी देर में वह झूंसी के अंदावा में सरदार बल्लभ भाई पटेल किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे। मंच पर शाह के साथ करीब 20 लोग बैठेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेशाध्यक्ष केशवप्रसाद मौर्य के अलावा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, सांसद श्यामाचरण गुप्त, सांसद वीरेंद्र मस्त भी मंच पर नजर आएंगे।
इलाहाबाद में 12-13 जून को कार्यकारिणी बैठक
इसके बाद 12-13 जून को इलाहाबाद में ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। कार्यकारिणी के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड ग्र्राउंड में विशाल सभा को संबोधित करेंगे। मोदी की सभा से पहले सकारात्मक संदेश पहुंचे। इसलिए अमित शाह की रैली में ही भीड़ जुटाने की तैयारी की गई है। सम्मेलन स्थल पर विशाल पंडाल में करीब 20 हजार लोगों के बैठने का इंतजाम होगा। काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के मीडिया प्रभारी मनोज कुशवाहा का दावा है कि कम से कम एक लाख की भीड़ आएगी।
रात्रि प्रवास इलाहाबाद में ही
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को इलाहाबाद के किसान महासम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहले वाराणसी आएंगे और वहां से कार द्वारा झूंसी पहुंचेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा अध्यक्ष सुबह सबसे पहले 10.30 बजे फ्लाइट से वाराणसी पहुंचेंगे। दिन में एक बजे के आसपास वह इलाहाबाद आएंगे। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मंगलवार दोपहर में हेलीकाप्टर के जरिए इलाहाबाद पहुंचेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि सम्मेलन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष इलाहाबाद में ही रात्रि प्रवास करेंगे। बुधवार सुबह 7.30 बजे वह वाराणसी रवाना हो जाएंगे।
Next Story