Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > वाराणसी में अमित शाह दलितों के घर करेंगे भोजन तो इलाहाबाद में होंगे किसानों के बीच
वाराणसी में अमित शाह दलितों के घर करेंगे भोजन तो इलाहाबाद में होंगे किसानों के बीच
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही बीजेपी ने अब हर दांव अजमाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गांव जोगियापुर में दलित परिवार के घर जाकर उनके साथ बैठकर खाना खाएंगे. उसके बाद इलाहाबाद के झूंसी इलाके में किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसमें 1 लाख लोगों के आने की संभावना है.
वाराणसी से इलाहाबाद जाने के दौरान अमित शाह इस गांव में रूकेंगे. इस बात की जानकारी बीजेपी के मीडिया प्रभारी संजय भरद्वाज ने दी है. शाह, गिरिजा प्रसाद बिंद और इकबाल बिंद के परिवारों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन करेंगे. दोनों ही दलित समुदाय से आते हैं.
फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि शाह का दलितों के साथ भोजन करने की बात पर विपक्षी दलों की क्या प्रतिक्रिया आती है. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कई बार दलितों के घर जाकर खाना चुके हैं. जिस पर भाजपा सहित कई दलों ने इस कदम को 'पिकनिक' और 'दिखावा' कहा था.
सिंहस्थ में किया था स्नान
इससे पहले मई के ही महीने में अमित शाह ने इंदौर में आयोजित सिंहस्थ कुंभ में दलित समुदाय के संतो के साथ शिप्रा नदी में स्नान किया था. शाह का कहना था कि केंद्र में चल रही एनडीए सरकार भारत की संस्कृति और परंपराओं को मजबूत करने का काम कर रही है.
शिप्रा नदी में स्नान के समय अमित शाह के साथ दलित संत बाल्मीकि धाम के बालयोगी उमेश नाथ सहित कई संत मौजूद थे इसके बाद शाह ने वहीं पर दलित संतों के साथ बैठकर भोजन भी किया था.
वाराणसी से इलाहाबाद जाने के दौरान अमित शाह इस गांव में रूकेंगे. इस बात की जानकारी बीजेपी के मीडिया प्रभारी संजय भरद्वाज ने दी है. शाह, गिरिजा प्रसाद बिंद और इकबाल बिंद के परिवारों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन करेंगे. दोनों ही दलित समुदाय से आते हैं.
फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि शाह का दलितों के साथ भोजन करने की बात पर विपक्षी दलों की क्या प्रतिक्रिया आती है. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कई बार दलितों के घर जाकर खाना चुके हैं. जिस पर भाजपा सहित कई दलों ने इस कदम को 'पिकनिक' और 'दिखावा' कहा था.
सिंहस्थ में किया था स्नान
इससे पहले मई के ही महीने में अमित शाह ने इंदौर में आयोजित सिंहस्थ कुंभ में दलित समुदाय के संतो के साथ शिप्रा नदी में स्नान किया था. शाह का कहना था कि केंद्र में चल रही एनडीए सरकार भारत की संस्कृति और परंपराओं को मजबूत करने का काम कर रही है.
शिप्रा नदी में स्नान के समय अमित शाह के साथ दलित संत बाल्मीकि धाम के बालयोगी उमेश नाथ सहित कई संत मौजूद थे इसके बाद शाह ने वहीं पर दलित संतों के साथ बैठकर भोजन भी किया था.
Next Story