Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बलदेव में कहीं बवाल न करा दे बिजली, 24 घंटे में 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही बलदेव-महावन को
बलदेव में कहीं बवाल न करा दे बिजली, 24 घंटे में 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही बलदेव-महावन को
-जानकारी होने के बावजूद भी अनसुना करते रहे एसडीओ
-विद्युत एसई को फोन कर जानकारी दी, तब हुई विद्युत सुचारू
बलदेव/महावन। (तुलसी राम )तीन दिन पहले आये भयंकर अंधड ने तबाही मचाते हुए बिजली के खंभों को तोड़ दिया जिससे कि बलदेव और महावन में विद्युत की समस्या बन गई। अब हाल ये है कि नगरवासियों को 24 घंटे में से 6 घंटे भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। विद्युत की समस्या को लेकर षुक्रवार की रात बलदेव वासियों ने बिजली घर को घेरकर जमकर प्रदर्षन किया और विद्युत एसई को फोन पर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति की मांग की।
आंधी आने के बाद विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत पोलों पर कार्य तो किया लेकिन इतिश्री कर दी। जो कि बलदेव वासियों को रास नहीं आयी। इसी समस्या को लेकर कईयों बार स्थानीयों ने खुद ही फोन कर बलदेव विद्युत एसडीओ को विद्युत खंभे और पोल गिरे होने की जानकारी दी, लेकिन एसडीओ ने भी अनसुना कर सिर्फ आष्वासन देते ही रहे।
षुक्रवार की षाम के वक्त कस्बा वासियों का भीशण गर्मी के चलते सब्र टूट गया और सैकड़ों वासिंदों ने बिजली घर को घेर लिया और जमकर विद्युत अधिकारियों को कोशा। इसी दौरान तिवारी ने विद्युत एसई को फोन पर 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति न होने की समस्या बताई। तब जाकर मेला फील्ड ट्रांसफार्मर से हुए शार्ट सर्किट को ठीक किया गया और विद्युत सुचारू हुई।
स्थानीय समाजसेवी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि विद्युत अधिकारियों को सैकड़ों बार लिखित षिकायतें की गयीं लेकिन बलदेव में विद्युत की समस्या का हल अभी तक नहीं हो सका है। श्रीपाण्डेय का कहना है कि दो महीने से बलदेव एसडीओ ने बलदेव की समस्या जानना उचित नहीं समझा है। यही कारण है कि विद्युत के पोल भारी मात्रा में झूल रहे हैं।
स्थानीय अनुराग कहते हैं कि काफी देर तक बिजली गुल होने के चलते समूचा कस्बा अंधरे में डूब जाता है। जिससे असमाजिक तत्वों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। पहले भी बलदेव में दिन छिपे जो लूट की घटनाएं घटित हुई हैं वह अंधेरा होने के चलते घटनाएं घटित हुई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द विद्युत समस्या ठीक नहीं हुई तो कस्बावासी भारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी विद्युत अधिकारियों की होगी। तो वहीं स्थानीयों और श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए बलदेव नगरपंचायत प्रषासन ने भारी आंधी आने गिरीं सोलर लाइटों को दूसरे ही दिन यानी षुक्रवार को ठीक करा दिया। जिससे स्थानीयों को भारी राहत मिली।
-विद्युत एसई को फोन कर जानकारी दी, तब हुई विद्युत सुचारू
बलदेव/महावन। (तुलसी राम )तीन दिन पहले आये भयंकर अंधड ने तबाही मचाते हुए बिजली के खंभों को तोड़ दिया जिससे कि बलदेव और महावन में विद्युत की समस्या बन गई। अब हाल ये है कि नगरवासियों को 24 घंटे में से 6 घंटे भी विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है। विद्युत की समस्या को लेकर षुक्रवार की रात बलदेव वासियों ने बिजली घर को घेरकर जमकर प्रदर्षन किया और विद्युत एसई को फोन पर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति की मांग की।
आंधी आने के बाद विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत पोलों पर कार्य तो किया लेकिन इतिश्री कर दी। जो कि बलदेव वासियों को रास नहीं आयी। इसी समस्या को लेकर कईयों बार स्थानीयों ने खुद ही फोन कर बलदेव विद्युत एसडीओ को विद्युत खंभे और पोल गिरे होने की जानकारी दी, लेकिन एसडीओ ने भी अनसुना कर सिर्फ आष्वासन देते ही रहे।
षुक्रवार की षाम के वक्त कस्बा वासियों का भीशण गर्मी के चलते सब्र टूट गया और सैकड़ों वासिंदों ने बिजली घर को घेर लिया और जमकर विद्युत अधिकारियों को कोशा। इसी दौरान तिवारी ने विद्युत एसई को फोन पर 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति न होने की समस्या बताई। तब जाकर मेला फील्ड ट्रांसफार्मर से हुए शार्ट सर्किट को ठीक किया गया और विद्युत सुचारू हुई।
स्थानीय समाजसेवी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि विद्युत अधिकारियों को सैकड़ों बार लिखित षिकायतें की गयीं लेकिन बलदेव में विद्युत की समस्या का हल अभी तक नहीं हो सका है। श्रीपाण्डेय का कहना है कि दो महीने से बलदेव एसडीओ ने बलदेव की समस्या जानना उचित नहीं समझा है। यही कारण है कि विद्युत के पोल भारी मात्रा में झूल रहे हैं।
स्थानीय अनुराग कहते हैं कि काफी देर तक बिजली गुल होने के चलते समूचा कस्बा अंधरे में डूब जाता है। जिससे असमाजिक तत्वों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। पहले भी बलदेव में दिन छिपे जो लूट की घटनाएं घटित हुई हैं वह अंधेरा होने के चलते घटनाएं घटित हुई हैं। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द विद्युत समस्या ठीक नहीं हुई तो कस्बावासी भारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी विद्युत अधिकारियों की होगी। तो वहीं स्थानीयों और श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए बलदेव नगरपंचायत प्रषासन ने भारी आंधी आने गिरीं सोलर लाइटों को दूसरे ही दिन यानी षुक्रवार को ठीक करा दिया। जिससे स्थानीयों को भारी राहत मिली।
Next Story