Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > यमुना एक्सप्रेसवे के निकट गांव भूडा में लाईन में बाल्व लगा डीजल चुराने का प्रयास
यमुना एक्सप्रेसवे के निकट गांव भूडा में लाईन में बाल्व लगा डीजल चुराने का प्रयास

X
- यहां बलदेव क्षेत्र में डीजल की पाइप लाईन में सेंध
- धटना को दो दिन से छुपाते रहे आईओसी के कर्मचारी
बलदेव। (तुलसी राम )रविवार की रात्रि बलदेव क्षेत्र के गांव भूडा होकर रिफायनरी से एत्मादपुर डिपो जा रही होकर गुजर रही डीजल की पाइप लाईन में बाल्व लगा डीजल चुराने का प्रयास किया । सोमवार की सुबह प्रकाश में आयी घटना से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। आईओसी के मैंनेजर ने बलदेव थाने में अज्ञात लोगों के विरूद्य पाईपलाईन में सैंध लगाने की तहरीर दी है। हालांकि पुलिस इस घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है।
रविवार की रात्रि में रविवार की सुबहबताया जा रहा है कि घटना का पता पाईप लाईन की सुरक्षा डयूटी में लगे सुरक्षा गार्डों को रविवार की रात्रि में रविवार की सुबह चल गया था । उन्होने इस कर जानकारी उसी समय आईओसी के कर्मचारी और अफसरों को भी दे दी थी। सूचना पर आईओसी के अफसर मौके पर पहुंचे और डैमेज पाइप लाईन को सही करने में जुट गये। लेकिन सीनियर कर्मचारियों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस तक को नहीं दी। यहां तक कि स्थानीय लोगों को भी मौंके से दूर रखा।
सोमवार की सुबह घटना स्थल पर आईओसी के कर्मचारियों और अफसरों की बढती आमद को देख लोग मौके पर जा पहुंचे इसकी भनक स्थानीय मीडिया कर्मियों को हुई ।
मीडिया कर्मियों द्वारा इस की जानकारी बलदेव पुलिस को देने पर एसओ बलदेव प्रदीप कुमार मान मौंके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर सीओ महावन सुरेन्द्र सिंह यादव भी घटना का मौंका मुआयना करने पहुंचे।घटना के बारे में पूछने पर दिन की डयूटी करने बाले एक सुरक्षा गार्ड भबंर सिंह ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि घटना की जानकारी उनको व अनके एक साथी को रविवार की सुबह ही चल गयी थी। इसकी सूचना उसी समय अफसरों को दे दी गयी थी । कई अफसर और सीनियर कर्मचारी मौंके पर पहुंच गये थे। और फिर डैंमेज पाइप लाईन को सही करने का काम शुरू कर दिया गया।
इधर भूडा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल पर पिछले काफी दिनों से रा़त्र में कई बार गाडियों की आबाजाही तो होती रहती थी । टोका टाकी पर वह लोग अपने आप को पाईप लाईन के सुरक्षा कर्मि बताते रहते थे ,लेकिन पाईप लाईन से डीजल चुराने जैसी कोई बात कभी उनके संज्ञान में नहीं आयी। यहां तक कि रास्ते के सहारे पडने बाले इस स्थान पर पहले कभी कोई गढढा भी नजर आया।


फोटो-1 बलदेव के गांव भूडा में यमुना एक्सप्रेसवे के निकट रिफायनरी से एत्मादपुर डिपो जा रही आईओसी की क्षतिग्रस्त डीजल पाईप लाईन व सही करने को आईओसी कर्मचारियों द्वारा खोदा गया गढढा
2- क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को दुरूस्त करने को पहुंची जेसीबी,जनरेटर आदि मशीनें
3-घटना के बाद मौंके पर पहुंचे सीओं महावन सुरेन्द्र सिंह यादव व एसओ प्रदीप कुमार मान
Next Story