Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दूसरा बड़ा मंगल आज , भीड़भाड़ से बचने के लि‍ए कि‍या गया ट्रैफि‍क डायवर्जन

लखनऊ. 31 मई को दूसरा बड़ा मंगल मनाया जा रहा है। इस साल इसकी शुरुआत 24 मई से हुई है। एक महीने के दौरान पड़ने वाले चारों बड़े मंगल का आयोजन धूमधाम से होगा। इस अवसर भक्तों की भीड़ बड़ी तादाद में मंदिरों में सुबह से ही उमड़ने लगी है। बड़े पैमाने पर भंडारे, प्रसाद वि‍तरण और ठंडा पेयजल के लि‍ए जगह-जगह तैयारि‍यां की गई हैं। पंडाल लगाए गए हैं। ऐसे में राजधानी के बड़े मंदिरों की तरफ जाने वाले रास्तों को ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट किया है। घर से निकलने के पहले चेक कर लें कि आप कि‍न रास्‍तों से होकर अपने डेस्‍टि‍नेशन तक पहुंचेंगे जि‍ससे कि‍ कोई परेशानी न हो।





यहां से जा सकेंगे


मडियांव ओवरब्रिज से पुरनिया डालीगंज क्रॉसिंग ओवरब्रिज के नीचे से पक्का पुल शाह मीना इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे से टेढ़ी पुलिया विकास नगर मोड़ रहीन नगर वायरलेस चौराहा महानगर बादशाह नगर संकल्प वाटिका सिकंदरबाग कैसरबाग होकर जा सकेंगे।



सुभाष चौराहे से क्‍लार्क अवध शहीद स्मारक डालीगंज पुल शाहमीना पक्का पुल से डालीगंज क्रासिंग ओवर ब्रिज पुरनिया क्रासिंग ओवर ब्रिज के नीचे से मडियांव चिरैय्या झील संकल्प वाटिका निशातगंज महानगर होते हुए जा सकेंगे।



हीवेट पॉलिटेक्निक चौराहा वायरलेस चौराहा गोल मार्केट बादशाह नगर निशातगंज सिकंदरबाग होते हुए जा सकेंगे। फैजाबाद रोड सेंट्रल बैंक तिराहा, वायरलेस चौराहा हीवेट पॉलिटेक्निक से विष्णपुरी होते हुए जा सकेंगे। सहारा टावर के पीछे साईं मंदिर तिराहा से निरालानगर ओवरब्रिज होते हुए जा सकेंगे।



निराला नगर तिराहा से चौराहा नंबर आठ से डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज अल्कापुरी पुरनिया होते हुए जा सकेंगे। वायरलेस चौराहा और सेंट्रल बैंक होकर जा सकेंगे। प्रगति बाजार के पीछे से सहारा टावर होकर जा सकेंगे। डॉलीगंज रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे। हनुमान सेतु मंदिर तिराहा से बाए सुभाष चौराहे न्यू हैदराबाद निशातगंज होकर जाएं।



यहां से नहीं जा सकेंगे

सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन पुरनिया डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से कपूरथला से आईटी चौराहा नहीं जा सकेंगे। कैशरबाग हजरतगंज की ओर आने वाले भारी वाहन सुभाष चौराहे से आईटी कपूरथला नहीं जा सकेंगे। कुर्सी रोड से आने वाला ट्रैफिक यातायात विष्णुपुरी कॉलोनी और हीवेट पॉलि‍टेक्निक रहीम नगर चौराहा से नीरा नर्सिंग होम की तरफ नहीं जा सकेंगे।



आईटी चौराहे से बड़े वाहन विवेकानंद पॉलि‍क्लीनिक निराला नगर ओवरब्रिज से अलीगंज होते हुए कपूरथला की तरफ नहीं जा सकेंगे। सहारा टावर से अलीगंज की तरफ से आने वाला यातायात कपूरथला चौराहा नहीं जा सकेगा। आईटी और निराला नगर की ओर से आने वाले कॉमर्शियल वाहन और ऑटो-टैंपो निराला नगर तिराहा से कपूरथला चौराहा नहीं जा सकेंगे।


छन्नीलाल चौराहा से कपूरथला की ओर ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। साईं मंदिर तिराहा की ओर से कोई भी वाहन कपूरथला चौराहा नहीं आ सकेंगे। अल्कापुरी तिराहा से कपूरथला चौराहा की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। सुशीला देवी स्मृतिका से प्रयागपुर हाउस तिराहा से सीधे हनुमान सेतु बंधा तिराहा की ओर यातायात नहीं जा सकेगा।


Next Story
Share it