Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

28 गोवंश की मौत पर बवाल, फायरिंग

एटा में अमृतपुर गांव के पास रविवार रात पशु तस्करों को टैंकर पलटने पर उसमें लदे 28 गोवंश मर गए। गोतस्कर टैंकर छोड़ कर भाग निकले। जानकारी होने पर सुबह ग्रामीणों ने कासगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। वह गोवंश के साथ टैंकर भी दफनाने और एसओ को निलंबित करने की मांग कर रहे थे।


इसी दौरान पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी पर ग्रामीणों के बीच मौजूद अराजक तत्वों ने साइकिल फेंक दी, जिस पर पुलिस ने लाठियां भांजी। आरोप है कि इस पर ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने हवाई फायर कर हालात काबू में किया। इस दौरान कई ग्रामीण आंशिक रूप से घायल हुए हैं।


ग्रामीणों के मुताबिक रविवार रात करीब एक बजे टैंकर में भरकर गोवंश कट्टीघर ले जाए जा रहे थे। जिन्हें छुड़ाने के लिए कोतवाली देहात और मिरहची पुलिस ने टैंकर का पीछा किया। तेज रफ्तार टैंकर मिरहची थाना क्षेत्र में अमृतपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसमें बंद 28 गोवंश मर गए, मात्र एक जिंदा बचा।


सुबह पुलिस गोवंश को दफनाने की तैयारी कर रही थी, तभी दो साधुओं के साथ ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने गोवंश के साथ टैंकर भी दफनाने व एसओ को निलंबित करने की मांग करते हुए के साथ कासगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इसी दौरान वहां पहुंचे एडिशनल एसपी विसर्जन सिंह यादव पर अराजक तत्वों ने साइकिल फेंक दी। इस पर पुलिस वालों ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी।


पुलिस का आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस और पीएसी के जवानों ने हवाई फायरिंग और पथराव कर ग्रामीणों का खदेड़ा। इस तरह करीब तीन घंटे बाद जाम खुला। सूचना पर एडीएम प्रशासन सतीशपाल, एसएसपी अजय शंकर राय, एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा, भाजपा सांसद राजवीर सिंह, सपा विधायक अमित गौरव यादव, भाजपा पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा और बजरंगदल कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।

Next Story
Share it