Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बसपा से तोड़ा नाता, बीजेपी में हुए शामिल

लखनऊ में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी छोड़कर आये कई प्रमुख नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. खासकर वो लोग ज‍िन्हें बसपा आने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिल रहा है वे भाजपा का दामन थाम रहे हैं.

राजधानी में बीजेपी पार्टी मुख्यालय पर पूर्व विधानपरिषद सदस्य सपा नेता दिनेश सिंह, पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद (गोरखपुर) पूर्व राज्यमंत्री सर्वेश अंबेडकर (कन्नौज), मुन्नी देवी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कन्नौज, हरि सिंह वर्मा जिला पंचायत सदस्य महोबा ने भाजपा की सदस्यता ली.

वहीं महेंद्र वर्मा जिला पंचायत सदस्य महोबा, डॉक्टर शैलेश पाठक (बदायूं) विनीत वर्मा (लखीमपुर), राम भजन चौबे (गोंडा) और संजय सिंह (हाथरस) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर यूपी बीजेपी के सीनियर लीडर और राज्यसभा उम्मीदवार शिव प्रताप शुक्ला भी मौजूद थे.
Next Story
Share it