Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुँची राज्य महिला आयोग की अध्यछ जरीना उस्मानी
पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुँची राज्य महिला आयोग की अध्यछ जरीना उस्मानी
कहा पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय
बहराइच : (रवि पाठक )कोतवाली नानपारा के माघी गांव में 3 दिन पूर्व घटी घटना के मामले में सोमवार को राज्य महिला आयोग की अघ्यक्ष जरीना उस्मानी ने पीड़ित परिवार के घर पहुँची और परिवार के लोगो को ढांढस बंधाया व हर संभव मदद दिलाने के साथ ही मुख्यमंत्री की और से आर्थिक सहायता दिलाये जाने का अस्वशन दिया और घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तररि कराकर सजा दिलाये जाने की बात पीड़ित परिवार से कही
➡गांव में सोचालय न होने से घटी घटना-जरीना उस्मानी
कोतवाली नानपारा के ग्राम माघी में तीन दिन पूर्व हुई गैंग रेप के बाद बालिका की हत्या की घटना के मामले में सोमवार राज्य महिला आयोग की अघ्यक्ष जरीना उसमानी ने गांव का दौरा किया उसके बाद चीनी मिल नानपारा गेस्ट हॉउस में पत्रकारो से मुखातिब हुई,कहा की घटना में जो भी आरोपी शामिल है उन्हें बक्शा नही जायेगा,उन्होंने इस प्रकार की घटना को गांव में सोचालय न होने की वजह बताया, कहा की अगर गांव में सोचालय होता तो जो घटना इस नानपारा के माघी गांव में घटी है वो शायद न होती,पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाये जाने के सवाल के जवाब में कहा की हम और हमारी सरकार की और से जो भी आर्थिक सहायता होगी उसको दिया जायेगा, साथ ही कहा की पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और न्याय मिलेगा,
बहराइच : (रवि पाठक )कोतवाली नानपारा के माघी गांव में 3 दिन पूर्व घटी घटना के मामले में सोमवार को राज्य महिला आयोग की अघ्यक्ष जरीना उस्मानी ने पीड़ित परिवार के घर पहुँची और परिवार के लोगो को ढांढस बंधाया व हर संभव मदद दिलाने के साथ ही मुख्यमंत्री की और से आर्थिक सहायता दिलाये जाने का अस्वशन दिया और घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तररि कराकर सजा दिलाये जाने की बात पीड़ित परिवार से कही
➡गांव में सोचालय न होने से घटी घटना-जरीना उस्मानी
कोतवाली नानपारा के ग्राम माघी में तीन दिन पूर्व हुई गैंग रेप के बाद बालिका की हत्या की घटना के मामले में सोमवार राज्य महिला आयोग की अघ्यक्ष जरीना उसमानी ने गांव का दौरा किया उसके बाद चीनी मिल नानपारा गेस्ट हॉउस में पत्रकारो से मुखातिब हुई,कहा की घटना में जो भी आरोपी शामिल है उन्हें बक्शा नही जायेगा,उन्होंने इस प्रकार की घटना को गांव में सोचालय न होने की वजह बताया, कहा की अगर गांव में सोचालय होता तो जो घटना इस नानपारा के माघी गांव में घटी है वो शायद न होती,पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाये जाने के सवाल के जवाब में कहा की हम और हमारी सरकार की और से जो भी आर्थिक सहायता होगी उसको दिया जायेगा, साथ ही कहा की पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और न्याय मिलेगा,
Next Story