Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

BJP को हराने के लिए हो सकता है SP-RLD गठबंधन- शिवपाल यादव

लखनऊ:  कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि बीजेपी को हराने के लिए रालोद से सपा का गठबंधन हो सकता है। हालांकि, उन्‍होंंने ये भी कहा कि इस पर आखिरी फैसला सपा सुप्रीमो मुलायम सिंंह यादव करेंगे।

शिवपाल यादव ने कहा कि लोहिया, चौधरी चरण सिंह सभी गांधीवादी विचारधारा के थे और सपा इस विचारधारा के साथ है। अजित सिंह और मुलायम सिंह यादव के बीच हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि 2017 के चुनावों के मद्देनजर वे अहम फैसला ले सकते हैं।




कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव नेे कहा कि यूपी में समाजपादी पार्टी  चुनाव में जीत हासिल करेगी मगर मुकाबला भाजपा से ही होगा और बसपा तीसरे नंबर पर रहेगी। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में इतना काम किया है कि चुनाव में भारी अंतर से जीत होगी।


Next Story
Share it