Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > साली संग इश्क लड़ा रहा था पति, सिर के बाल काट कर दोनों का जुलूस निकाल दिया
साली संग इश्क लड़ा रहा था पति, सिर के बाल काट कर दोनों का जुलूस निकाल दिया
महिला ने भीड़ के साथ मिलकर पति और छोटी बहन के मुंह पर कालिख पोत दी और उनके बाल काटकर उन्हें गांव में घुमाया। पति और बहन की करतूत से नाराज़ महिला ने बाल काटकर कालिख पोतने के बाद उन्हें थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने प्रेमी जोड़े के साथ ही उन्हें सबक सिखाने वाली पत्नी व कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मामला सरायअकिल थाना इलाके के सरैया गाव का है, जहां दो महीने पहले वारिश अली अपनी पत्नी खुर्शीदा की शादीशुदा बहन सबीना को लेकर फरार हो गया और उससे शादी रचा ली | इस घटना से नाराज़ खुर्शीदा ने अपने पति वारिश को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
पति की बेवफाई से नाराज़ खुर्शीदा ने रविवार की शाम अपने पति वारिश और अपनी सगी बहन सबीना को गांव के बाहर पकड़ लिया। इसके बाद आपे से बाहर हुई खुर्शीदा ने आज अपने पति वारिश अली और अपनी बहन सबीना को सरेआम गांव के लोगों की मदद से बाल काटने के बाद उनके मुंह पर कालिख लगाकर पूरे गांव में घुमाया। इस घटना के समय गांव के सैकड़ों लोग केवल तमाशबीन बन देखते रहे।
सरेआम अपने बेवफा पति और बहन को गांव में तुगलकी इन्साफ देने की जानकारी मिलने की जानकारी मिलते ही सराय अकिल पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने खुर्शीदा ने अपनी आपबीती बताई। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Next Story