Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दसवीं में 95% लाने वाली प्रियंका की ये कहानी आपको भावुक कर देगी

गाजियाबाद: मुश्किल हालात से डटकर मुकाबला करने वालों को कामयाबी जरूर मिलती है. इसका उदाहरण हैं दिल्ली से सटे गाजियाबाद की प्रियंका गुप्ता. घर के कठिन हालात के बावजूद सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 95 फीसदी अंक हासिल किया है.

गाजियाबाद के अशोक नगर में रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने छोटी सी उम्र में जो कर दिखाया है, वो उनकी मेहनत का ही फल है. प्रियंका ने दसवीं की परीक्षा हाल ही मे पास की है और वो भी 95 फीसदी नंबर यानी 10 सीजीपी के साथ.

प्रियंका ने कठिन हालात में ये सफलता हासिल की है. प्रियंका के पिता दस साल पहले हादसे का शिकार हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मां टिफिन सर्विस चलाती हैं.

परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से प्रियंका न सिर्फ दसवीं में पढ़ते हुए ट्यूशन पढ़ाती है, बल्कि अपनी मां को टिफिन सर्विस चलाने में भी मदद करती है. इन सबके बीच वो अपने पढ़ने के लिए भी समय निकालती है.

प्रियंका की मां अनीता गुप्ता के मुताबिक उनकी बेटी दिन रात मेहनत करती थी. छोटे बच्चों को पढ़ाने के साथ वो खुद भी पढ़ने के लिए समय निकालती थी और सिर्फ 3 से 4 घंटे सोती थी. अपनी बेटी की सफलता से परिवार गदगद है.

प्रियंका के स्कूल और टीचरों ने भी उसका भरपूर साथ दिया. कुछ टीचर तो प्रियंका को उसके समय के हिसाब से फ्री में अलग से क्लास देते हैं. प्रियंका की मेहनत को देखते हुए स्कूल ने 100 फीसदी फ़ीस माफ़ कर दी.

प्रियंका उन लोगों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं जो कठिन हालात में रहकर पढ़ना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं. प्रियंका की तमन्ना आगे की पढ़ाई कर प्रोफ़ेसर बनने की है.
Next Story
Share it