मात्र छह साल में 193 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्र बीते छह साल में करोड़पति से अरबपति बन गए हैं। मिश्र दंपती छह साल पहले सवा छह करोड़ के मालिक थे। अब उनकी संपत्ति बढ़कर 193 करोड़ हो गई है। बसपा नेता ने 17 करोड़ 12 लाख 87 हजार 655 रुपये की अपनी और 21 करोड़ 10 लाख 61 हजार 461 रुपये की पत्नी की देनदारी भी बताई है।
चल संपत्ति : मिश्र ने वर्ष 2010 में राज्यसभा चुनाव के नामांकन के समय शपथपत्र में 4 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये की चल संपत्ति (बैंक जमा, निवेश, एफडी, बॉन्ड, शेयर, म्युचुअल फंड आदि) का उल्लेख किया था।
शनिवार को दाखिल शपथपत्र में उन्होंने खुद की 34 करोड़ 77 लाख 97 हजार 666 रुपये और पत्नी कल्पना मिश्र की 25 करोड़ 41 लाख 24 हजार 83 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है।
मिश्रा के पास 553.825 ग्राम तथा पत्नी के पास 4278.86 ग्राम सोना-चांदी-हीरे के आभूषण हैं। इस तरह उनकी चल संपत्ति 60 करोड़ 19 लाख 21 हजार 749 रुपये पहुंच गई। मिश्र ने शपथपत्र में अपने पास दो मर्सिडीज बेंज कार जबकि पत्नी के पास एक होंडा कार होने की जानकारी भी दी है।
अचल संपत्ति : 2010 में मिश्र ने 1 करोड़ 78 लाख 73 जार 70 रुपये की अचल संपत्ति की जानकारी दी थी। इस बार उन्होंने अपने पास 68 करोड़ 66 लाख 811 रुपये तथा पत्नी के नाम 64 करोड़ 15 लाख 26 हजार 499 रुपये की संपत्ति घोषित की है।
उनकी मिश्रा एंड मिश्रा एसोसिएट्स फर्म में करीब 80 लाख रुपये की हिस्सेदारी है, वहीं कल्पना ने केपीएम मेडिकल डिस्पेंसरी में 73.49 लाख का निवेश किया है। मिश्र के पास 9.111 एकड़ कृषि योग्य भूमि, 2,35,245 स्क्वॉयर फीट गैर कृषि योग्य, 7,296 स्क्वॉयर फीट कॉमर्शियल जमीन और 32,843 स्क्वॉयर फीटआवासीय भूमि है।
पत्नी कल्पना के पास 3.12 एकड़ कृषि योग्य भूमि, 9,89,902 स्क्वॉयर फीट गैर कृषि भूमि और 17,696 स्क्वॉयर फीट आवासीय जमीन है।
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के खिलाफ कर्नाटक में सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी में बाधा पैदा करते हुए सरकारी आदेश की अवहेलना से जुड़े एक मामले में एक केस दर्ज है। सिविल कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान भी लिया था।
हालांकि इसके खिलाफ मिश्र ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील की थी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मिश्र की याचिका स्वीकार करते हुए पूरी प्रक्रिया पर रोक लगा रखी है।
बसपा के राज्यसभा के दूसरे उम्मीदवार अशोक सिद्धार्थ पिछले सात सालों में लखपति से करोड़ पति बन गए। सिद्धार्थ एमएलसी रहे हैं और 2015 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ था। उन्होंने 2009 में विधान परिषद के लिए नामांकन के दौरान दाखिल शपथपत्र में करीब 34 लाख 10 हजार 784 रुपये की चल अचल सम्पत्ति बताई थी।
शनिवार को दाखिल शपथपत्र के मुताबिक सिद्घार्थ की सम्पत्ति बढ़कर 7 करोड़ 14 लाख 24 हजार 361 रुपये हो गई है। इसमें पत्नी सुनीता देवी व पुत्री प्रज्ञा की सम्पत्ति भी शामिल है। सिद्घार्थ पर 84 लाख 12 हजार 872 तथा पत्नी सुनीता पर 21 लाख रुपये की देनदारी है।
वाहन-- महेंद्रा एसयूवी
ज्वैलरी-- 170 ग्राम सोना सिद्धार्थ और 465 ग्राम सोना व 650 ग्राम चांदी पत्नी के पास तथा 167 ग्राम सोना व 190 ग्राम चांदी बेटी के पास।
असलहे-- 315 बोर की राइफल व 32 बोर की रिवॉल्वर।
अग्रिम राशि-- वीर सिंह को 25 लाख और पत्नी सुनीता देवी को 21 लाख।
जमीन-- सिद्धार्थ के पास बाराबंकी में 54638 स्क्वॉयर फीट गैर कृषि भूमि है। उनकी पत्नी सुनीता की बख्शी का तालाब में एक करोड़ की 2.625 एकड़ कृषि भूमि है। सिद्धार्थ के पास 1550 स्क्वॉयर फीट आवासीय जमीन लखनऊ तथा 675 स्क्वॉयर फीट जमीन फर्रु खाबाद में। इसी तरह सुनीता के नाम लखनऊ में 1550 स्क्वॉयर फीट आवासीय जमीन है।
विधान परिषद चुनाव के लिए बसपा से नामांकन करने वाले दिनेश चंद्रा के पास कार और असलहों के शौकीन हैं। उनके पास फॉर्चूनर, डस्टर और फोर्ड फीगो कार तथा राइफल, रिवॉल्वर व डबल बैरल गन है। उनके ऊपर कोई केस नहीं है।
1995 में इंटर पास करने वाले चंद्रा 2.16 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 83.85 लाख, पत्नी की 31.94 लाख रुपये तथा दो बच्चों की 2.40 लाख रुपये की चल संपत्ति है। चंद्रा के पास 300 ग्राम, पत्नी के पास 500 ग्राम और बच्चों के पास 200 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं।
चंद्रा के बैंक एकाउंट में 4.46 लाख और पत्नी के एकाउंट में 4.10 लाख रुपये हैं। उन्होंने 23.50 लाख रुपये भट्ठे में लगा रखे हैं। पत्नी ने उन्हें भट्ठे के लिए 11 लाख रुपये व्यक्तिगत ऋण दिया है।
चंद्रा की अचल संपत्ति 63 लाख और पत्नी की 34 लाख की है। उनकी पत्नी के नाम चिनहट और अर्जुनगंज में दो प्लॉट हैं जबकि उनके पास सुल्तानपुर में 1297 वर्ग फीट गैर कृषि भूमि है। दरियापुर (सुल्तानपुर) और फतेहपुर में पैतृक आवास हैं।
विधान परिषद के बसपा उम्मीदवार अतर सिंह राव के पास अपना कोई वाहन तो नहीं है, लेकिन वह पिस्टल रखते हैं। उनकी पत्नी रश्मि के पास बस और होंडा एक्टिवा है। कुल मिलाकर वह 1.13 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इसमें उनकी पत्नी व बच्चों की संपत्ति भी शामिल है।
1997 के विधि स्नातक राव के खिलाफ कोई केस नहीं है। उनके पास 9.45 लाख रुपये और पत्नी के पास 24.60 लाख रुपये की चल संपत्ति है।
राव के पास 130 ग्राम सोना तथा पत्नी के पास 250.100 ग्राम सोना व 501 ग्राम चांदी है। बेटी नंदिता के पास 22,352 रुपये की एफडी है। राव के पास मेरठ में 32.50 लाख के दो आवासीय भवन तथा पत्नी के पास मेरठ में ही 46.80 लाख की दो गैर कृषि भूमि है।
बसपा के तीसरे उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप के पास एक वैगन आर, एक इनोवा कार तथा एक पिस्टल है। हाईस्कूल पास कश्यप 2.28 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी कश्यप के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। उनकी चल संपत्ति 63.35 लाख रुपये, पत्नी सारिका कश्यप की 23.92 लाख, बेटा आदित्य 4.25 लाख व बेटी सुगंधा के पास 3.11 लाख रुपये हैं।
कश्यप ने ए स्क्वॉयर टेक को 9.76 लाख रुपये जबकि स्ट्रांग ग्रुप को 12.25 लाख की उधारी दी है। उनकी पत्नी ने स्ट्रांग ग्रुप को 11.33 लाख रुपये दिए हैं। कश्यप के पास 230.030 ग्राम सोना तथा पत्नी के पास 375.100 ग्राम सोना व एक किलोग्राम चांदी है।
कश्यप के पास शामली में 0.2533 एकड़ कृषि योग्य जमीन तथा पत्नी के पास गाजियाबाद में 391.48 स्क्वॉयर फीट का एक प्लॉट है। कश्यप दंपती के पास गाजियाबाद में एक साझा आवासीय भूखंड भी है। इसके अलावा पति-पत्नी ने एक-एक फ्लैट के लिए एडवांस रकम दे रखी है।
चल संपत्ति : मिश्र ने वर्ष 2010 में राज्यसभा चुनाव के नामांकन के समय शपथपत्र में 4 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये की चल संपत्ति (बैंक जमा, निवेश, एफडी, बॉन्ड, शेयर, म्युचुअल फंड आदि) का उल्लेख किया था।
शनिवार को दाखिल शपथपत्र में उन्होंने खुद की 34 करोड़ 77 लाख 97 हजार 666 रुपये और पत्नी कल्पना मिश्र की 25 करोड़ 41 लाख 24 हजार 83 रुपये की चल संपत्ति घोषित की है।
मिश्रा के पास 553.825 ग्राम तथा पत्नी के पास 4278.86 ग्राम सोना-चांदी-हीरे के आभूषण हैं। इस तरह उनकी चल संपत्ति 60 करोड़ 19 लाख 21 हजार 749 रुपये पहुंच गई। मिश्र ने शपथपत्र में अपने पास दो मर्सिडीज बेंज कार जबकि पत्नी के पास एक होंडा कार होने की जानकारी भी दी है।
68 करोड़ रुपये की दिखाई अचल सम्पत्ति
अचल संपत्ति : 2010 में मिश्र ने 1 करोड़ 78 लाख 73 जार 70 रुपये की अचल संपत्ति की जानकारी दी थी। इस बार उन्होंने अपने पास 68 करोड़ 66 लाख 811 रुपये तथा पत्नी के नाम 64 करोड़ 15 लाख 26 हजार 499 रुपये की संपत्ति घोषित की है।
उनकी मिश्रा एंड मिश्रा एसोसिएट्स फर्म में करीब 80 लाख रुपये की हिस्सेदारी है, वहीं कल्पना ने केपीएम मेडिकल डिस्पेंसरी में 73.49 लाख का निवेश किया है। मिश्र के पास 9.111 एकड़ कृषि योग्य भूमि, 2,35,245 स्क्वॉयर फीट गैर कृषि योग्य, 7,296 स्क्वॉयर फीट कॉमर्शियल जमीन और 32,843 स्क्वॉयर फीटआवासीय भूमि है।
पत्नी कल्पना के पास 3.12 एकड़ कृषि योग्य भूमि, 9,89,902 स्क्वॉयर फीट गैर कृषि भूमि और 17,696 स्क्वॉयर फीट आवासीय जमीन है।
सतीश पर कर्नाटक में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस भी
बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के खिलाफ कर्नाटक में सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी में बाधा पैदा करते हुए सरकारी आदेश की अवहेलना से जुड़े एक मामले में एक केस दर्ज है। सिविल कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान भी लिया था।
हालांकि इसके खिलाफ मिश्र ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील की थी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मिश्र की याचिका स्वीकार करते हुए पूरी प्रक्रिया पर रोक लगा रखी है।
सात साल में लखपति से करोड़पति बने सिद्घार्थ
बसपा के राज्यसभा के दूसरे उम्मीदवार अशोक सिद्धार्थ पिछले सात सालों में लखपति से करोड़ पति बन गए। सिद्धार्थ एमएलसी रहे हैं और 2015 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ था। उन्होंने 2009 में विधान परिषद के लिए नामांकन के दौरान दाखिल शपथपत्र में करीब 34 लाख 10 हजार 784 रुपये की चल अचल सम्पत्ति बताई थी।
शनिवार को दाखिल शपथपत्र के मुताबिक सिद्घार्थ की सम्पत्ति बढ़कर 7 करोड़ 14 लाख 24 हजार 361 रुपये हो गई है। इसमें पत्नी सुनीता देवी व पुत्री प्रज्ञा की सम्पत्ति भी शामिल है। सिद्घार्थ पर 84 लाख 12 हजार 872 तथा पत्नी सुनीता पर 21 लाख रुपये की देनदारी है।
वाहन-- महेंद्रा एसयूवी
ज्वैलरी-- 170 ग्राम सोना सिद्धार्थ और 465 ग्राम सोना व 650 ग्राम चांदी पत्नी के पास तथा 167 ग्राम सोना व 190 ग्राम चांदी बेटी के पास।
असलहे-- 315 बोर की राइफल व 32 बोर की रिवॉल्वर।
अग्रिम राशि-- वीर सिंह को 25 लाख और पत्नी सुनीता देवी को 21 लाख।
जमीन-- सिद्धार्थ के पास बाराबंकी में 54638 स्क्वॉयर फीट गैर कृषि भूमि है। उनकी पत्नी सुनीता की बख्शी का तालाब में एक करोड़ की 2.625 एकड़ कृषि भूमि है। सिद्धार्थ के पास 1550 स्क्वॉयर फीट आवासीय जमीन लखनऊ तथा 675 स्क्वॉयर फीट जमीन फर्रु खाबाद में। इसी तरह सुनीता के नाम लखनऊ में 1550 स्क्वॉयर फीट आवासीय जमीन है।
कार और असलहों के शौकीन हैं दिनेश चंद्रा
विधान परिषद चुनाव के लिए बसपा से नामांकन करने वाले दिनेश चंद्रा के पास कार और असलहों के शौकीन हैं। उनके पास फॉर्चूनर, डस्टर और फोर्ड फीगो कार तथा राइफल, रिवॉल्वर व डबल बैरल गन है। उनके ऊपर कोई केस नहीं है।
1995 में इंटर पास करने वाले चंद्रा 2.16 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास 83.85 लाख, पत्नी की 31.94 लाख रुपये तथा दो बच्चों की 2.40 लाख रुपये की चल संपत्ति है। चंद्रा के पास 300 ग्राम, पत्नी के पास 500 ग्राम और बच्चों के पास 200 ग्राम स्वर्ण आभूषण हैं।
चंद्रा के बैंक एकाउंट में 4.46 लाख और पत्नी के एकाउंट में 4.10 लाख रुपये हैं। उन्होंने 23.50 लाख रुपये भट्ठे में लगा रखे हैं। पत्नी ने उन्हें भट्ठे के लिए 11 लाख रुपये व्यक्तिगत ऋण दिया है।
चंद्रा की अचल संपत्ति 63 लाख और पत्नी की 34 लाख की है। उनकी पत्नी के नाम चिनहट और अर्जुनगंज में दो प्लॉट हैं जबकि उनके पास सुल्तानपुर में 1297 वर्ग फीट गैर कृषि भूमि है। दरियापुर (सुल्तानपुर) और फतेहपुर में पैतृक आवास हैं।
राव के पास पिस्टल, पत्नी बस की मालकिन
विधान परिषद के बसपा उम्मीदवार अतर सिंह राव के पास अपना कोई वाहन तो नहीं है, लेकिन वह पिस्टल रखते हैं। उनकी पत्नी रश्मि के पास बस और होंडा एक्टिवा है। कुल मिलाकर वह 1.13 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इसमें उनकी पत्नी व बच्चों की संपत्ति भी शामिल है।
1997 के विधि स्नातक राव के खिलाफ कोई केस नहीं है। उनके पास 9.45 लाख रुपये और पत्नी के पास 24.60 लाख रुपये की चल संपत्ति है।
राव के पास 130 ग्राम सोना तथा पत्नी के पास 250.100 ग्राम सोना व 501 ग्राम चांदी है। बेटी नंदिता के पास 22,352 रुपये की एफडी है। राव के पास मेरठ में 32.50 लाख के दो आवासीय भवन तथा पत्नी के पास मेरठ में ही 46.80 लाख की दो गैर कृषि भूमि है।
वैगन आर, इनोवा कार और पिस्टल है सुरेश के पास
बसपा के तीसरे उम्मीदवार सुरेश कुमार कश्यप के पास एक वैगन आर, एक इनोवा कार तथा एक पिस्टल है। हाईस्कूल पास कश्यप 2.28 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
गाजियाबाद के साहिबाबाद निवासी कश्यप के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। उनकी चल संपत्ति 63.35 लाख रुपये, पत्नी सारिका कश्यप की 23.92 लाख, बेटा आदित्य 4.25 लाख व बेटी सुगंधा के पास 3.11 लाख रुपये हैं।
कश्यप ने ए स्क्वॉयर टेक को 9.76 लाख रुपये जबकि स्ट्रांग ग्रुप को 12.25 लाख की उधारी दी है। उनकी पत्नी ने स्ट्रांग ग्रुप को 11.33 लाख रुपये दिए हैं। कश्यप के पास 230.030 ग्राम सोना तथा पत्नी के पास 375.100 ग्राम सोना व एक किलोग्राम चांदी है।
कश्यप के पास शामली में 0.2533 एकड़ कृषि योग्य जमीन तथा पत्नी के पास गाजियाबाद में 391.48 स्क्वॉयर फीट का एक प्लॉट है। कश्यप दंपती के पास गाजियाबाद में एक साझा आवासीय भूखंड भी है। इसके अलावा पति-पत्नी ने एक-एक फ्लैट के लिए एडवांस रकम दे रखी है।
Next Story